सीएमएचओ ने उप स्वास्थ्य केन्द्रो का किया औचक निरीक्षण
Junaid khan - शहडोल। रविवार, 23 नवम्बर 2025, को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश मिश्रा ने उप स्वास्थ्य केंद्र बमुरा, सामतपुर, कठौतिया एवं बोडरी का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने उप स्वास्थ्य केन्द्रो में उपलब्ध दवाओं तथा वितरण की समीक्षा की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए की शासन के निर्देशानुसार उप स्वास्थ्य केंद्र में पर्याप्त मात्रा में आवश्यक दवाइयां की उपलब्धता सुनिश्चित करें तथा स्वास्थ्य केंद्र में आने वाले मरीजों को बेहतर से बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया भी कराए। उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र में आने वाले मरीजो को दी जाने वाली सेवाओं की समीक्षा करते हुए स्टाफ को समय पर उपस्थित होकर पूरी संवेदनशीलता एवं कर्तव्यनिष्ठा के साथ सेवाएं प्रदान के निर्देश दिए।
