मेडिकल कॉलेज के लिए निकला था युवक, रेलवे यार्ड के पास मिला शव
Junaid khan - शहडोल। रेलवे यार्ड में बीती रात एक युवक का क्षत विक्षत शव मिला है। जीआरपी को जानकारी लगते ही शव हो अपने कब्जे में लिया और आगे की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान खिलावन सिंह मरावी पिता रामप्रताप सिंह 38 वर्ष निवासी वार्ड 1 कोतमा के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार मृतक की पत्नी को प्रसव पीड़ा होने पर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, शुक्रवार की रात खिलावन सिंह अपने ससुराल भुईबांध से मेडिकल कॉलेज जाने के लिए निकला था, जिसकी रेलवे यार्ड के पास ट्रेन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। देर रात रेलवे के कर्मचारियों ने इसकी जानकारी रेलवे प्रबंधन को दी, जिसके बाद जीआरपी मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर आगे की विवेचना शुरू कर दी।
Tags
SHAHDOL
