आत्महत्या दुष्प्रेरण प्रकरण में दो आरोपी गिरफ्तार-शहडोल पुलिस की कार्रवाई

आत्महत्या दुष्प्रेरण प्रकरण में दो आरोपी गिरफ्तार-शहडोल पुलिस की कार्रवाई 


Junaid khan - शहडोल। थाना धनपुरी पुलिस द्वारा आत्महत्या दुष्प्रेरण के एक प्रकरण में त्वरित एवं प्रभावी कार्रवाई करते हुए अपराध पंजीबद्ध कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। दिनांक 08.04.2025 को थाना धनपुरी क्षेत्र में अजय कुमार सिंह उर्फ बंटी, निवासी वार्ड क्रमांक 18, धनपुरी द्वारा आत्महत्या किए जाने की सूचना पर मर्ग दर्ज कर जांच प्रारंभ की गई थी। जांच के दौरान मृतक द्वारा लिखे गए सुसाइड नोट, गवाहों के कथन एवं प्राप्त दस्तावेजों का परीक्षण किया गया। जांच में पाया गया कि मृतक एवं आरोपीगणों के मध्य रुपयों के लेन-देन को लेकर विवाद चल रहा था तथा इस दौरान मृतक के साथ मानसिक रूप से दबाव एवं प्रताड़ना करने जैसी परिस्थितियाँ निर्मित हुई। उक्त स्थिति के कारण मृतक लगातार तनाव में रहने लगा और अंततः मानसिक ग्लानि एवं कष्ट के चलते आत्महत्या का कदम उठाया। उपरोक्त तथ्यों के आधार पर आरोपियों के विरुद्ध धारा 108, 3(5) बी.एन.एस.एस. के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। प्रकरण में आरोपी 1- कुलदीप सिंह उर्फ बंटी विश्वकर्मा एवं 2- मुकेश उर्फ सोनू विश्वकर्मा को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहाँ से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा हेतु जेल दाखिल किया गया है। शेष फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु सतत् प्रयास जारी हैं। उक्त कार्यवाही थाना प्रभारी निरी. खेम सिंह पेन्द्रो के नेतृत्व में उ.नि. नागेन्द्र प्रताप सिंह, उ.नि. आर.पी. प्रजापति, सउनि. दीपक तिवारी, सउनि. राजेन्द्र शुक्ला, सउनि. अंजना अहिरवार, प्र.आर. राजू प्रसाद, प्र.आर. राकेश सिंह, प्र.आर. सुषमा गौतम, म.आर. रूप कुमारी, आर. कोमल लोधी, आर. जयप्रकाश श्रीराम, आर. राघवेन्द्र सिंह की सराहनीय भूमिका रही।

Previous Post Next Post