पशु क्ररूता के शिकार 07 मवैशी को जप्त कर कार्यवाही की गई

पशु क्ररूता के शिकार 07 मवैशी को जप्त कर कार्यवाही की गई


Junaid khan - शहडोल। सँभाग के जिले अनुपपुर के थाना जैतहरी में दिनांक 27.11.2025 को मुखबिर द्वारा  सूचना प्राप्त हुई कि एक सफेद कलर के बोलेरो मैक्स पिकप जिसका रजिस्ट्रेशन नम्बर एमपी 18 जेड एफ 8176 है मे कई पशु  क्रूरता पूर्वक बंधे हुये है जो अनूपपुर तरफ से जैतहरी रोड होते हुये पेड्रा रोड तरफ जा रहे है यदि त्वरित कार्यवाही की जाती है तो उक्त पिकप वाहन को पकडा  जा सकता है।  सूचना को गम्भीरता से लेते थाना जैतहरी पुलिस द्वारा राठौर चौक मे घेराबंदी  की गई। कुछ देर बाद पिकप वाहन क्र. एमपी 18 जेड एफ 8176 अनूपपुर तरफ से आता हुआ दिखा।  पुलिस को देखकर पिकप वाहन का चालक वाहन को लहरपुर तरफ लेकर भागा जिसे हमराह फोर्स व राहगीर पंचान अक्षय सिंह बघेल ,ऋषि तिवारी के पीछा किया तो चालक ने शासकीय कालेज के पीछे पिकअप वाहन को खडा कर जंगल में अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया l पिकप के अंदर चेक करने पर कुल 07 नग कृषक उपयोगी पशु रस्सी से ठूंश ठूस कर क्रूरता पूर्वक बंधे हुये थे l कुल कीमती 270000/- रुपये एवं पिकप क्रमांक एमपी 18 जेड एफ 8176 कीमती करीबन 400000/- रुपये कुल मसरुका 670000/- रुपये को विधिवत जप्ती कर कार्यवाही कर जप्त शुदा मवेशी को कांजी हाउस सुरक्षित रखवाया तथा पिकअप वाहन को थाना परिसर खड़ा कराया गया है l म.प्र.कृषक पशु परिरक्षण अधि. व पशु क्रूरता अधि.के तहत के अज्ञात चालक एवं वाहन स्वामी के विरुद्ध अपराध  पंजीबध्द कर विवेचना की जा रही है। उक्त कार्यवाही मे  पुलिस अधीक्षक अनूपपुर के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनूपपुर एवं  अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस)  अनूपपुर के मार्गदर्शन मे थाना जैतहरी के थाना प्रभारी निरी. अमर वर्मा,उनि जे पी एच तिर्की, सउनि सुरेश कुमार कोरी , प्रआर 72 श्रीश्याम शुक्ला , प्र आर 141 मनोज सिंह , चा. प्र आर 165 संतोष जायसवाल , आर 312 मनीष सिंह तोमर , आर 229 रामेश्वर शर्मा की सराहनीय भूमिका रही।

Previous Post Next Post