युवाओं को टोली ने दीवार लेखन कर दिया खुले में शौच न करने का संदेश

युवाओं को टोली ने दीवार लेखन कर दिया खुले में शौच न करने का संदेश


Junaid khan - शहडोल। सँभाग के जिले उमरिया में विश्व शौचालय दिवस के अवसर पर कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन व मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सीईओ अभय सिंह मार्गदर्शन पर जिले की सक्रिय युवाओं की टोली युवा टीम उमरिया के द्वारा रोको टोको अभियान आयोजित कर शौचालय का प्रयोग करने में जोर देते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में ग्रमीण वासियों को घर में बने शौचालय का प्रयोग करने व स्वच्छता में अपनी सहभागिता निभाने के लिए जागरूक किया गया एवं साथ ही साथ दीवारों में शौचालय स्वच्छता जागरूकता नारे लिख जागरूक करने का कार्य कर साथ उपस्थित लोगों को शपथ दिलाई गई। टीम लीडर हिमांशु तिवारी ने बताया कि अभियान के तहत लोगों को खुले में शौच के दुष्परिणामों की जानकारी देते हुए उन्हें इस सामाजिक बुराई को दूर करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इस मौके पर लोगों से चर्चा करते हुए उन्हें कहा गया कि मानव मल से संक्रमण कीटाणु होते हैं जिससे गंभीर बीमारियां फैलती हैं। इसके अलावा घर में शौचालय न होने से बहू बेटियों की सुरक्षा खतरे में पड़ जाती है। स्वास्थ्य वह महिलाओं की सुरक्षा के लिए प्रत्येक घर में शौचालय का होना बेहद जरूरी है। दीवार लेखन के दौरान हिमांशु तिवारी ,राहुल सिंह, ग्रामीण दुर्गी कोल व सभी उपस्थित रहे।

Previous Post Next Post