मुस्कान अभियान के तहत बच्चों को दी गई सुरक्षा एवं साइबर जागरूकता समझाइश
Junaid khan - शहडोल। शासकीय हाई स्कूल बिरुहली, थाना बुढ़ार एवं शासकीय हाई स्कूल सिंहपुर, थाना सिंहपुर, जिला शहडोल में मुस्कान अभियान के अंतर्गत छात्र-छात्राओं को गुड टच-बैड टच, महिला संबंधी अपराध, साइबर क्राइम, ऑनलाइन सुरक्षा, तथा व्यक्तिगत सुरक्षा उपायों के संबंध में महत्वपूर्ण जागरूकता प्रदान की गई। कार्यक्रम में बच्चों को बताया गया कि किसी भी अनुचित स्पर्श, धमकाने, बहलाने-फुसलाने या गोपनीयता बनाए रखने के दबाव की स्थिति में वे तुरंत अपने माता-पिता, शिक्षकों अथवा पुलिस से संपर्क करें। साइबर अपराधों से बचाव हेतु बच्चों को अनजान व्यक्तियों से ऑनलाइन बातचीत न करने, संदिग्ध लिंक पर क्लिक न करने, निजी जानकारी साझा न करने तथा किसी भी संदेहास्पद गतिविधि की सूचना पुलिस हेल्पलाइन 1098 पर देने की सलाह दी गई। इस दौरान उ.पु.अधि. शिवाली चतुर्वेदी (म. प्रको.), थाना प्रभारी निरी. रामकुमार गायकवाल, उ.नि. वर्षा बैगा (म. थाना) उपस्थित रहे।

