कोतवाली पुलिस द्वारा जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही

कोतवाली पुलिस द्वारा जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही


Junaid khan - शहडोल। पुलिस अधीक्षक शहडोल श्री रामजी श्रीवास्तव के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तथा नगर पुलिस अधीक्षक शहडोल के मार्गदर्शन में अवैध जुआ गतिविधियों पर रोक लगाने हेतु सतत अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में कोतवाली पुलिस शहडोल द्वारा एक महत्वपूर्ण कार्रवाई करते हुए जुआ खेलते हुए 10 आरोपियों को रंगे हाथ पकड़ा गया है। दिनांक 20.11.2025 को कोतवाली पुलिस को प्राप्त सूचना के आधार पर विंध्य कॉलेज के पीछे, कल्याणपुर जंगल क्षेत्र में दबिश दी गई, जहां कुछ व्यक्ति ताश पत्तों से जुआ खेलते हुए पाए गए। मौके से आरोपी 1- रोशन कुशवाहा पिता रामकृपाल कुशवाहा, उम्र 22 वर्ष, निवासी कल्याणपुर, जिला शहडोल, 2- संतोष पटेल पिता रामनिवास पटेल उम्र 23 वर्ष निवासी चुनिया, जिला शहडोल, 3- हैदर अली पिता हफीजुद्दीन अली, उम्र 32 वर्ष, निवासी ग्राम केरहा, थाना सिंहपुर, जिला शहडोल, 4. अनिल पटेल निवासी पुरानी बस्ती, जिला शहडोल, 5. सूरज कोरी निवासी कोरियान मोहल्ला, जिला शहडोल, 6. रवि पटेल निवासी नरवार, जिला शहडोल, 7. रमजान खान उर्फ चुन्टा निवासी इतवारी मोहल्ला, जिला शहडोल, 8. अंकित पनिका निवासी कल्याणपुर, जिला शहडोल, 9. बेटू कुशवाहा निवासी कल्याणपुर, जिला शहडोल, 10. ओमकार गुप्ता निवासी पुरानी बस्ती - को भी गिरफ्तार किया गया। जप्त मशरूकाः - 52 ताश पत्ते, नगद 2,610 रुपए, चार एंड्रॉयड मोबाइल फोन, 07 अदद वाहन जप्त किये गये हैं, जप्त वाहनों एवं अन्य वस्तुओं की कुल अनुमानित कीमत लगभग 4,10,000 रुपए है। कोतवाली पुलिस द्वारा आरोपियों के विरुद्ध जुआ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गई है।

Previous Post Next Post