सेंट जुड्स विद्यालय के विद्यार्थियो को दी गई योजनाओ सहित विभिन्न जानकारी, जागरूकता कार्यक्रम सम्पन्न
Junaid khan - शहडोल। 20 नवम्बर 2025- संभागीय मुख्यालय शहडोल के सेंट जुड्स क्रिश्चियन मिषन हायर सेंकेंडरी स्कूल शहडोल में महिला बाल विकास विभाग द्वारा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। सहायक संचालक महिला एवं बाल विकास श्रीमती संजीता भगत ने विद्यार्थियो को बताया कि पॉक्सो अधिनियम (यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण अधिनियम) एक भारतीय कानून है जो 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों को यौन शोषण और यौन उत्पीड़न से बचाता है। यह कानून यौन अपराधों को परिभाषित करता है, जिनमें यौन हमला, यौन उत्पीड़न और बाल पोर्नाेग्राफी शामिल है। यह अधिनियम अपराधियों के लिए कठोर दंड का प्रावधान करता है। पॉक्सो अधिनियम बच्चों के हित को प्राथमिकता देता है और पीड़ितों की सुरक्षा तथा पुनर्वास के लिए भी प्रावधान करता है। उन्होंने वन स्टॉप सेंटर जो घरेलू हिंसा से पीड़ित महिलाओं, बालिकाओं को एक ही छत के नीचे अस्थायी आश्रय, पुलिस सहायता, कानूनी सहायता, चिकित्सा और परामर्श, बाल विवाह, जैसे अन्य बिदुंओ पर चर्चा कर विस्तृत जानकारियो से अवगत कराया। जन जागरूकता कार्यक्रम में श्री केशव धाकड़ द्वारा साइबर संबंधी जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया का उपयोग बहुत ही तेजी से किया जाता है। जिसके अंतर्गत व्यक्तिगत फोटोज, वीडियो, व्यक्तिगत जानकारी आदि कई प्रकार की चीजें सोशल मीडिया प्लेटफार्म में अपलोड किया जाता है। जिसका दुष्परिणाम यह होता है कि उसका दुरुपयोग करके आपको ब्लैकमेल किया जाता है। यदि कोई ऐसी घटना होती है तो आप घबराएं नहीं बल्कि इसकी सूचना नजदीकी के थाने, साइबर ब्रांच, या टोल फ्री नंबर 1930 में दें। कार्यक्रम में संरक्षण अधिकारी श्री उमाशंकर गुप्ता द्वारा बच्चों को विभागीय योजनाओं के बारे में बताया गया। जिन बच्चों के माता पिता की मृत्यु हो जाती है ऐसे जरूरतमंद बच्चों को शासन द्वारा आर्थिक सहायता प्रदान करती है। साथ ही विभाग द्वारा संचालित योजनाएं लाडली लक्ष्मी योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, लाडली बहना योजना आदि के बारे में भी बताया गया। कार्यक्रम में बाल कल्याण समिति अध्यक्ष श्रीमती कल्याणी वाजपेई ने भी बाल कल्याण संरक्षण समिति के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर श्रीमती सपना पाण्डेय काउंसलर, भानुप्रिया केसवर्कर, सुमित्रा बैगा सहित विद्यालय के प्राचार्य, शिक्षक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहें।

