विद्युत खपत के आंकलन के लिए नगर पालिका कराएगी एनर्जी ऑडिट

सर्किट प्वाइंटों को किया जाएगा व्यवस्थित,लोड कम करने बनाएंगे कार्ययोजना 


Junaid khan - शहडोल। नगर में जलने वाली स्ट्रीट लाइन के साथ ही कार्यालय व नगर पालिका के अन्य भवनों में होने वाले विद्युत खपत के आंकलन के लिए नगर पालिका एनर्जी ऑडिट कराने की तैयारी बना रही है। इसके लिए टेण्डर सहित अन्य आवश्यक प्रक्रियाएं पूर्ण की जा रही हैं। साथ ही शहर में जलने वाली स्ट्रीट लाइट के सर्किट प्वाइंट को और व्यवस्थित किया जाएगा। ताकि प्रतिदिन स्ट्रीट लाइन चालू व बंद करते समय होने वाली परेशानी से छुटकारा मिल सके। इसके लिए भी आवश्यक तैयारी की जा रही है। उल्लेखनीय है कि विद्युत लोड ज्यादा होने की वजह से नगर पालिका को अधिक बिजली बिल भुगतान करना पड़ रहा है। है। इसे कम करने के लिए नगर पालिका सोलर एनर्जी सहित अन्य वैकल्पिक व्यवस्था को लेकर कार्ययोजना बना रही है।

सरफा में सोलर प्लांट लगाने पत्राचार 

नगर में जलापूर्ति के लिए सरफा में स्थापित फिल्टर प्लांट के संचालन के लिए सोलर प्लांट लगाने की कार्ययोजना है। इसके लिए नगर पालिका ने शासन स्तर पर पत्राचार किया है। इसे स्वीकृति मिलती है तो सरफा में होने वाली विद्युत खपत में काफी कमी आएगी। साथ ही आए दिन फाल्ट व अन्य समस्याओं की वजह से जलापूर्ति में होने वाली समस्या से भी निजात मिलेगी।

34 सर्किट प्वाइंट होंगे व्यवस्थित 

नगर में जलने वाली स्ट्रीट लाइटों के लिए नगर में कुल 34 सर्किट प्वाइंद बनाए गए हैं। इन सर्किट प्वाइंटो से स्ट्रीट लाइट चालू व बंद करने के लिए केवल जोड़ना व हटाना पड़ता है। इस दौरान कर्मचारियों को करंद लगने का खतरा बना रहता है। इसे गंभीरता लेते हुए नगर पालिका इन्हे व्यवस्थित कराएगी।

इनका कहना है 

एनर्जी ऑडिट कराने की में विद्युत खपत आंकलन के प्रक्रिया की जा रही है। सरफा में सोलर प्लांट के लिए पत्राचार किया है। स्ट्रीट लाइट सर्किट प्वाइंटों को भी व्यवस्थित किया जाएगा।

पुनीत त्रिपाठी,उपयंत्री नगर पालिका जिला शहडोल

Previous Post Next Post