शहडोल यातायात पुलिस द्वारा एम.एल.बी. स्कूल में यातायात जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
Junaid khan - शहडोल। पुलिस द्वारा चलाए जा रहे यातायात जागरूकता अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 20 नवंबर 2025 को यातायात पुलिस द्वारा - महारानी लक्ष्मीबाई (एम.एल.बी.) स्कूल, शहडोल में छात्राओं को सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। कार्यक्रम के दौरान छात्राओं को बताया गया कि यातायात नियमों का पालन न केवल कानूनी दायित्व है, बल्कि यह स्वयं एवं अन्य सड़क उपयोगकर्ताओं की सुरक्षा के लिए अत्यंत आवश्यक है। छात्राओं को सरल एवं समझने योग्य तरीके से सड़क पर सुरक्षित दूरी बनाए रखने हेतु 'थ्री-सेकंड रूल' की जानकारी दी गई, जिसमें वाहन चालक को अपने आगे चल रहे वाहन से कम से कम तीन सेकंड का अंतर रखने की आवश्यकता समझाई गई, ताकि किसी भी आकस्मिक स्थिति में वाहन को सुरक्षित रूप से रोका जा सके। इसके अतिरिक्त, सड़क पार करने के नियम, हेलमेट एवं सीट बेल्ट का महत्व, ओवरस्पीडिंग के खतरे, सड़क संकेतों को समझने तथा मोबाइल फोन का प्रयोग न करने जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर भी छात्राओं को जागरूक किया गया। कार्यक्रम के दौरान यातायात से संबंधित प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया, जिसमें सही उत्तर देने वाली छात्राओं को शहडोल पुलिस द्वारा प्रोत्साहन स्वरूप पुरस्कृत किया गया। उक्त कार्यक्रम में यातायात थाना प्रभारी शहडोल निरी. संजय जायसवाल एवं आर. धीरज यादव सहित विद्यालयीन स्टॉफ उपस्थित रहा।
