आरजू खान के पिता मोहम्मद आज़ाद का निधन,शहडोल में शोक की लहर

आरजू खान के पिता मोहम्मद आज़ाद का निधन,शहडोल में शोक की लहर


Junaid khan - शहडोल। सिंहपुर रोड स्थित एफसीआई गोदाम निवासी एवं शहर के प्रतिष्ठित नागरिक मोहम्मद आज़ाद (78 वर्ष) का आज 21 नवंबर 2025 की दोपहर दुखद निधन हो गया। उनके निधन की खबर फैलते ही पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। मोहम्मद आज़ाद रेलवे आरपीएफ में एएसआई के पद से सेवानिवृत्त थे और अपनी ईमानदारी तथा सरल स्वभाव के कारण शहर भर में सम्मानित माने जाते थे।

अचानक बिगड़ी तबियत, अस्पताल में ली अंतिम सांस

परिजनों के अनुसार, दोपहर के समय उनकी तबियत अचानक खराब हुई, जिसके बाद उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों की लगातार कोशिशों के बावजूद वे जीवन की जंग नहीं जीत सके और उपचार के दौरान ही उन्होंने अंतिम सांस ली। उनके निधन से परिवार सहित परिचितों में गहरा आघात है।

समाज सेवा में सक्रिय, लोगों के प्रिय थे मोहम्मद आज़ाद

सेवानिवृत्ति के बाद भी मोहम्मद आज़ाद सामाजिक गतिविधियों में सक्रिय रहे। जरूरतमंदों की मदद और सामुदायिक कार्यों में उनकी भागीदारी हमेशा सराहनीय रही। वे लोकप्रिय समाजसेवी आरजू खान के पिता थे, जिन्हें उनकी प्रेरणा और मार्गदर्शन का स्तंभ माना जाता है।

22 नवंबर को होगा अंतिम संस्कार, शहर के लोगों ने व्यक्त किया दुख

मोहम्मद आज़ाद का अंतिम संस्कार 22 नवंबर को दोपहर जौहर की नमाज़ के बाद शहडोल बुढ़ार रोड स्थित कब्रिस्तान में किया जाएगा। परिजन, रिश्तेदार, परिचित और शुभचिंतक भारी मन से उन्हें अंतिम विदाई देने की तैयारी कर रहे हैं। शहर के कई गणमान्य लोगों ने उनके निधन पर संवेदना व्यक्त करते हुए इसे समाज की अपूरणीय क्षति बताया है।

Previous Post Next Post