शहडोल में एथलेटिक्स का महाकुंभ,देश के पटल पर उभरा शानउल्ला ख़ान का नाम

शहडोल में एथलेटिक्स का महाकुंभ,देश के पटल पर उभरा शानउल्ला ख़ान का नाम




Junaid Khan - शहडोल। खेला इंडिया अस्मिता एथलेटिक्स लीग शहडोल 2025 जिला स्तरीय प्रतियोगिता ने इस बार इतिहास रच दिया। जिला एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष शानउल्ला खान एवं सचिव ईशान रैदास के नेतृत्व में आयोजित इस मेगा स्पोर्ट्स इवेंट में मध्यप्रदेश की रिकॉर्ड 374 बालिका एथलीटों ने दमदार उपस्थिति दर्ज कराई। पंडित शम्भूनाथ शुक्ल विश्वविद्यालय मैदान में सुबह 10 बजे हुए भव्य उद्घाटन में खेल मैदान उत्साह, जोश और तिरंगे की लहराती ऊर्जा से भर उठा। मुख्य अतिथि प्रो. संगीता मसीह, अध्यक्षता डॉ. आदर्श तिवारी और विशिष्ट अतिथि के रूप में लक्ष्मण गुप्ता, सूबेदार प्रियंका शर्मा, फतेउल्ला खान, बादल राय, अनूपपुर सचिव अनूप, प्रतिमा चौधरी,जिला अस्पताल सिविल सर्जन शिल्पी शराफ सहित कई गणमान्य हस्तियों की उपस्थिति ने आयोजन की चमक बढ़ा दी।

374 बालिका एथलीटों ने लिखा नया इतिहास

शहडोल बना महिला खेल प्रतिभा का नया केंद्र इस प्रतियोगिता की सबसे बड़ी खासियत रही। अंडर-14 और अंडर-16 की 374 बालिका खिलाड़ियों की रिकॉर्ड भागीदारी,जिसने पूरे मैदान को ऊर्जा, संकल्प और खेल भावना से भर दिया। प्रो. संगीता मसीह ने कहा—मेरे छात्र जीवन में जहां 4 लड़कियां खेलते हुए मुश्किल से दिखती थीं, वहीं आज 400 लड़कियां मैदान में दौड़ रही हैं… यह शहडोल की असली प्रतिभा है! सायंकाल 04 बजे हुए भव्य सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि श्रीमती शालिनी सरावगी, डॉ. शिल्पी सराफ, डॉ. मरियम बोहरा, के.के. अग्रवाल, रईस अहमद, डॉ. आदर्श तिवारी ने खिलाड़ियों को पदक व प्रमाण-पत्र देकर उनका उत्साह बढ़ाया। डॉ. मरियम बोहरा ने घोषणा की—हर 3 माह में हतिमी हॉस्पिटल विचारपुर में खिलाड़ियों की मेडिकल जांच बिल्कुल मुफ्त होगी।

शहडोल में जल्द आएगी ‘एथलेटिक्स क्रांति’  संघ की टीम ने किया कमाल—ईशान रैदास

अध्यक्ष शानउल्ला खान ने कहा—

“जिला शहडोल में जल्द ही एथलेटिक्स क्रांति शुरू होगी। यह तो बस शुरुआत है। सचिव ईशान रैदास ने गर्व से कहा—हमारे कोच, अधिकारियों और पूरे संघ की मेहनत रंग लाई है। हमें जो जिम्मेदारी दी गई थी,शहडोल की टीम ने उसे शानदार तरीके से निभाया। ऑब्जर्वर राजेंद्र सिंह भी बोले—इतनी बड़ी संख्या में एथलीट हमने किसी जिले में नहीं देखी। शहडोल वाकई असाधारण है। लक्ष्मण गुप्ता ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा-एथलेटिक्स संघ शहडोल की इस क्रांति में मेरा पूरा सहयोग रहेगा। डॉ. आदर्श तिवारी ने भरोसा दिलाया-विश्वविद्यालय का खेल मैदान शहडोल के हर खिलाड़ी के लिए हमेशा उपलब्ध है। शहडोल का नाम देश में चमकेगा। अंत में सभी अतिथियों, लगभग 100 व्यायाम शिक्षकों, कोचों और सहयोगियों को शानउल्ला ख़ान ने मोमेंटो और प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया।

Previous Post Next Post