अवैध लोहे के कबाड़ परिवहन के विरुद्ध कार्यवाही, ट्रक सहित 14 लाख की जप्ती कर आरोपी गिरफ्तार

अवैध लोहे के कबाड़ परिवहन के विरुद्ध कार्यवाही, ट्रक सहित 14 लाख की जप्ती कर आरोपी गिरफ्तार


Junaid khan - शहडोल। दिनांक 24/12/2025 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि मोहम्मद सरीफ पिता मोहम्मद इस्माइल, निवासी वार्ड क्रमांक 02, मुंदरिया, ब्यौहारी द्वारा ट्रक क्रमांक MP-13-GA-4153 में चोरी का लोहे का कबाड़ बिना किसी वैध दस्तावेज के परिवहन किया जा रहा है। सूचना की तस्दीक हेतु प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक श्री ऋषभ छारी, प्र.आर. 764 नरेन्द्र उपाध्याय एवं प्र.आर. 338 सुखेन्द्र त्रिपाठी के साथ थाना के सामने रीवा-शहडोल रोड पर उक्त ट्रक को रोका गया। जांच के दौरान ट्रक में भारी मात्रा में लोहे का कबाड़ लोड पाया गया। उक्त कार्यवाही के दौरान ट्रक चालक ने अपना नाम राजेश माली पिता किशन जी माली, उम्र 43 वर्ष, निवासी ग्राम बोरदामांड़ा, थाना कयथा, जिला उज्जैन बताया। ट्रक में मौजूद कबाड़ के मालिक ने अपना नाम मोहम्मद सरीफ पिता मोहम्मद इस्माइल, उम्र 65 वर्ष, निवासी वार्ड क्र. 02, मुंदरिया, ब्यौहारी का होना बताया। दोनों व्यक्तियों से ट्रक एवं लोड माल के संबंध में टीपी, बिल्टी, खरीदी रसीद एवं अन्य वैध दस्तावेज मांगे गए, जो उनके द्वारा प्रस्तुत नहीं किए जा सके। ट्रक को थाना परिसर में सुरक्षित खड़ा कराया गया। दिनांक 25/12/2025 को ट्रक को श्री गोपाल धर्मकांटा पर वजन कराया गया, जिसमें कुल वजन 14215 किलोग्राम पाया गया। इसमें ट्रक का वजन 9790 किलोग्राम एवं लोहे के कबाड़ का वजन 4425 किलोग्राम पाया गया। उक्त कार्यवाही के दौरान ट्रक से विभिन्न प्रकार का लोहे का कबाड़ बरामद हुआ, जिसमें मोटी लोहे की पाइप, सेंट्रिंग प्लेट, मोटरसाइकिल का चेसिस, ट्रॉली जैक, हैंडपंप की सरिया, चारपहिया वाहन के पार्ट्स, सरिया, लोहे के टुकड़े, प्लेट, चैन, नट-बोल्ट आदि शामिल हैं। कबाड़ के संबंध में वैध दस्तावेज प्रस्तुत न कर पाने पर धारा बी.एन.एस.एस. के अंतर्गत नोटिस दी गई, जिस पर आरोपी द्वारा दस्तावेज न होना लेख किया गया। दिनांक 25/12/2025 को ट्रक एवं लोहे के कबाड़ को जप्त किया गया। जप्त संपत्ति में ट्रक MP-13-GA-4153 (कीमत लगभग ₹10,00,000/-) लोहे का कबाड़ (कीमत लगभग ₹4,00,000/-) कुल जप्ती की कीमत लगभग ₹14,00,000/- है। आरोपी मोहम्मद सरीफ एवं ट्रक चालक राजेश माली के विरुद्ध प्रथम दृष्टया धारा बी.एन.एस. के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। सराहनीय भूमिका - उक्त कार्यवाही में प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक ऋषभ छारी एवं थाना प्रभारी ब्यौहारी के नेतृत्व में, प्र.आर. नरेन्द्र उपाध्याय, प्र. आर. सुखेन्द्र त्रिपाठी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Previous Post Next Post