पुलिस द्वारा नाबालिग बालिका की दस्तयाबी
Junaid khan - शहडोल। दिनांक 24.12.2025 को थाना बुढार क्षेत्रांतर्गत फरियादी द्वारा थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि उसकी 13 वर्षीय नाबालिग पुत्री दिनांक 22/12/2025 को घर से स्कूल जाने की कहकर निकली थी, जो शाम तक वापस नहीं लौटी। आसपास एवं रिश्तेदारी में तलाश करने पर भी उसका कोई पता नहीं चला। फरियादी द्वारा संदेह व्यक्त किया गया कि अज्ञात व्यक्ति ने उसकी नाबालिग पुत्री को बहला-फुसलाकर भगा ले गया है। रिपोर्ट पर थाना बुढार में प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान पुलिस द्वारा सक्रियता एवं तत्परता से कार्यवाही करते हुए अपहृता नाबालिग बालिका को दिनांक 27/12/2025 को सुरक्षित रूप से दस्तयाब किया गया। सराहनीय भूमिका- उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी बुढार के नेतृत्व में सउनि. राजा भईया बागरी, प्र.आर. धर्मेन्द्र सिंह, म.आर. कल्पना धुर्वे एवं प्र. आर. चालक प्रभात सिंह की महत्व पूर्ण भूमिका रही।
