कलेक्टर दर पर काम कर रहे कर्मचारियों के नियमितीकरण की मांग,15 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा

कलेक्टर दर पर काम कर रहे कर्मचारियों के नियमितीकरण की मांग,15 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा 


Junaid khan - शहडोल। मध्य प्रदेश लघु वेतन कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष सुरेश पांडेय के नेतृत्व में 15 सूत्रीय मांगों को लेकर अपर कलेक्टर को एक ज्ञापन सौंपा। यह ज्ञापन मुख्यमंत्री एवं प्रमुख सचिव मध्य प्रदेश शासन के नाम रहा जिसमें कहा गया कि सन 1980 से आज तक वह कर्मचारी जो कलेक्टर दर पर काम कर रहे हैं, उनको नियमित किया जाए। मध्याह्न भोजन बनाने वाली महिलाएं, साझा चूल्हा रसोइया जो निरंतर शासन की सेवा कर रही हैं। इस छोटे. से वेतन 4000 से 5000 के मानदेय में इनसे काम कराया जा रहा है। ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई है कि साझा चूल्हा रसौइया महिलाओं को 15000, मध्याह्न भोजन रसोईया को 10000 साझा चूल्हा रसोईया के महिलाओं को मानदेय दिया जाए। इसके साथ नियमित कर्मचारियों के समान ग्रेड पे 1300 के स्थान पर 1800 करने की बात कही गई। वर्दी धुलाई को 200 रुपये प्रतिमाह किया जाए। कर्मचारी कड़ाके की ठंड में अत्यधिक प्रभावित है, इनको गरम कोट' और गर्म वर्दी दी जाए। कहा गया कि सुबह से लेकर शाम तक अंशकालीन कर्मचारी से डयूटी कराई जाती है और वेतन न के बराबर दिया जा रहा है। इसी तरह की 15 मांगों का ज्ञापन दिया गया। इस दौरान जिला अध्यक्ष सुरेश पांडे, धनंजय सौंधिया, महेंद्र सिंह, होरीलाल सोधिया, दौली साकेत, रामप्रसाद बैगा, संतोष सेन, राम प्रसाद, हेमलाल, राम रतन बैगा, मीरा सौंधिया, सुमन सिंह, चंद्रावती गुप्ता, केरसिया सिंह, मीरा, किरण सिंह आदि मौजूद रहीं।

Previous Post Next Post