रैक लोडिंग के दौरान पीछे कर दिए डिब्बे,टला बड़ा हादसा

मजदूरों ने गुड्स कार्यालय के सामने दर्ज कराया विरोध


Junaid khan - शहडोल। बिलासपुर कटनी रेलवे लाइन में चंदिया स्थित रैक प्वाइंट में शनिवार की दोपहर बड़ा हादसा टल गया। रैक प्वाइंट में प्लेसमेंट के बाद मालगाड़ी में अनाज लोड किया जा रहा था। इसी दौरान अचानक शंटिंग की वजह से मालगाड़ी के तीन डिब्बे अपने स्थान से पीछे खिसक गए। गनीमत थी कि इस दौरान कोई बड़ी घटना नहीं घटी। जानकारी के अनुसार रैक प्वाइंट पर 4.20 का प्लेसमेंट दिया गया था। निर्धारित समय पर ट्रक लगाकर मालगाड़ी में अनाज लोड करने का काम किया जा रहा था। इसी दौरान लगभग 5 बजे मालगाड़ी में इंजन लगाकर डिब्बों को अचानक पीछे कर दिया गया। बताया जा रहा है कि इस दौरान गुड्स कंट्रोलर के साथ ही अन्य जिम्मेदार अधिकारी भी मौके पर मौजूद थे। इस घटना के बाद लोडिंग का काम कर रहे मजदूरों ने नाराजगी जाहिर करते हुए विरोध दर्ज कराया। बताया जा रहा है कि घटना के संबंध में डीआरएम ऑफिस बिलासपुर में शिकायत भी दर्ज कराई गई है।

Previous Post Next Post