सम्मान और भावनाओं के साथ होगी शिक्षक की विदाई

सम्मान और भावनाओं के साथ होगी शिक्षक की विदाई 


Junaid khan - शहडोल। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय निपनिया, तहसील व्योहारी में पदस्थ पंडित रामकृष्ण तिवारी, उच्च श्रेणी शिक्षक, आगामी 30 दिसम्बर को शासकीय सेवा से सेवानिवृत्त हो रहे हैं। इस अवसर पर विद्यालय परिवार द्वारा एक भव्य विदाई समारोह आयोजित किया जा रहा है। सेवानिवृत्ति के दिन माँ सरस्वती का पूजन विद्यालय के प्राचार्य सुनील कुमार साकेत ने जानकारी देते हुए बताया कि सेवानिवृत्ति के दिन विद्यालय परिसर में माँ सरस्वती की विधिवत पूजन-अर्चना रखी गई है। इसके पश्चात सम्मान समारोह का आयोजन होगा, जिसमें पंडित रामकृष्ण तिवारी के दीर्घकालीन शैक्षणिक योगदान को स्मरण किया जाएगा। जनप्रतिनिधियों की गरिमामयी उपस्थिति इस समारोह में सीधी संसदीय क्षेत्र के लोकप्रिय सांसद डॉ. राजेश मिश्रा, व्योहारी विधानसभा के लोकप्रिय विधायक शरद जुगलाल कोल,जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती प्रभा मिश्रा,जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती आकांक्षी सिंह

की गरिमामयी उपस्थिति प्रस्तावित है। शिक्षा जगत और समाज के गणमान्य होंगे शामिल

कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा की जाएगी। साथ ही शिक्षा जगत से जुड़े वरिष्ठ शिक्षाविद, विभिन्न राजनीतिक दलों के जनप्रतिनिधि, पदाधिकारी तथा क्षेत्र के गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहेंगे।

प्राचार्य की अपील प्राचार्य सुनील कुमार साकेत ने क्षेत्र के समस्त शिक्षाविदों एवं सम्मानित नागरिकों से अपील की है कि वे पूर्वाह्न 10:30 बजे से अपराह्न 2:00 बजे तक आयोजित इस समारोह में उपस्थित होकर पंडित रामकृष्ण तिवारी को सम्मानपूर्वक विदाई देने में सहभागी बनें। शिक्षा को समर्पित एक प्रेरक यात्रा

उल्लेखनीय है कि पंडित रामकृष्ण तिवारी ने अपने सेवाकाल में अनुशासन, समर्पण और विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास को सदैव प्राथमिकता दी। उनका शिक्षकीय जीवन आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत रहेगा।

Previous Post Next Post