तकनीकी दक्षता से मिली सफलता, वर्ष 2025 में 5 लाख के 55 मोबाइल बरामद
Junaid khan - शहडोल। सँभाग के जिले अनुपपुर के थाना बिजुरी में दिनांक 31.12.2025 बिजुरी पुलिस द्वारा वर्ष 2025 मे 55 गुमे मोबाईलो कीमती लगभग 05 लाख का खोज कर किया फरियादियो को सुपुर्द थाना बिजुरी क्षेत्रांतर्गत विभिन्न फरियादियो द्वारा अपने अपने मोबाइल फोन गुम हो जाने की संबंध मे आवेदन प्रस्तुत किये गये थे । पुलिस अधीक्षक श्री मोती उर्र रहमान के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री जगन्नाथ मरकाम व एसडीओपी कोतमा श्रीमती आरती शाक्य के निर्देशनमे थाना प्रभारी बिजुरी विकास सिह के नेतृत्व मे उक्त आवेदनो पर गंभीरता से कार्यवाही की गयी। थाना बिजुरी पुलिस टीम द्वारा तकनीकी सहायता एवं सतत प्रयासों से कुल 55 गुम मोबाइल फोन सफलतापूर्वक खोजे गये। आवश्यक सत्यापन एवं वैधानिक प्रक्रिया पूर्ण करने के उपरांत उक्त आवेदको को मोबाइल फोन सुपुर्द किये गये है। अपने मोबाइलों पुन: प्राप्त होने पर फरियादियो द्वारा थाना बिजुरी पुलिस एवं जिला प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया गया। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक विकास सिंह, उनि मानिम टोप्पो, आर प्रभाकर त्रिपाठी, रवि सिह, सुनील यादव, आनंद कुमार, रामनिवास गुर्जर, अभिषेक शर्मा की उल्लेखनीय भूमिका रही। पुलिस प्रशासन आमजन की सेवा सुरक्षा एवं उनकी समस्याओ के त्वरित समाधान हेतु सदैव प्रतिबद्ध है।
