हैप्पी न्यू ईयर एप्स फाइल से सावधान रहने हेतु जनसामान्य के लिए चेतावनी
Junaid khan - शहडोल। सँभाग के जिले अनुपपुर में नववर्ष के अवसर पर पुलिस अधीक्षक अनूपपुर, श्री मोती उर रहमान के निर्देशन में साइबर पुलिस अनुपपुर द्वारा आम नागरिकों को सूचित किया जाता है कि वर्तमान समय में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे WhatsApp, Telegram, Facebook, Instagram आदि पर “Happy New Year”, “New Year Gift”, “New Year Greeting Card” जैसे नामों से APK फाइलें भेजी जा रही हैं। यह APK फाइलें मैलवेयर/स्पाइवेयर हो सकती हैं, जिन्हें मोबाइल में इंस्टॉल करने पर साइबर अपराधी आपके मोबाइल की व्यक्तिगत जानकारी, बैंक विवरण, OTP, पासवर्ड, फोटो एवं कॉन्टैक्ट लिस्ट आदि तक अवैध रूप से पहुंच बना सकते हैं, जिससे आर्थिक नुकसान होने की प्रबल संभावना रहती है। Cyber Police Anuppur द्वारा आम नागरिकों से अपील की जाती है कि वे निम्नलिखित सावधानियाँ अपनाएँ: किसी भी अज्ञात व्यक्ति या ग्रुप से प्राप्त APK फाइल को डाउनलोड या इंस्टॉल न करें। मोबाइल में केवल Google Play Store या अधिकृत ऐप स्टोर से ही ऐप डाउनलोड करें। किसी भी लिंक या फाइल पर क्लिक करने से पहले उसकी सत्यता की जांच अवश्य करें। मोबाइल में Unknown Sources से ऐप इंस्टॉल करने का विकल्प बंद रखें। यदि गलती से ऐसी फाइल इंस्टॉल हो जाए, तो तुरंत मोबाइल को Airplane Mode पर रखें एवं नजदीकी साइबर पुलिस थाने से संपर्क करें। यदि किसी नागरिक के साथ इस प्रकार की साइबर ठगी या संदिग्ध गतिविधि घटित होती है, तो वे तुरंत Cyber Crime Helpline Number 1930 पर कॉल करें या www.cybercrime.gov.in
पर शिकायत दर्ज कर सकते हैं। Cyber Police Anuppur, पुलिस अधीक्षक श्री मोती उर रहमान के माध्यम से, आम नागरिकों से अपील करती है कि वे स्वयं सतर्क रहें एवं इस संदेश को अधिक से अधिक लोगों तक साझा कर साइबर अपराध से बचाव में सहयोग करें। Cyber Police Anuppur
पुलिस अधीक्षक अनूपपुर।
