तीन साल से जारी अन्याय के खिलाफ उग्र आंदोलन,ग्रामीणों ने कहा मांगें पूरी होंगी तभी चलेगी खदान

तीन साल से जारी अन्याय के खिलाफ उग्र आंदोलन,ग्रामीणों ने कहा मांगें पूरी होंगी तभी चलेगी खदान


Junaid khan - शहडोल। रामपुर के किसानों ने संपूर्ण खदान को बंद कर दिया थम गए पहिया प्रबंधन को करोड़ों की छती रामपुर भटपुरा खुली खदान परियोजना प्रभावित किसानों ने आखिरकार सड़क पर लेकर आज तो खाट पर हो गया उसे समय जबकि अपने मांग पत्र में 30 तारीख को 10:00 बजे संपूर्ण खदान को बंद कर दिया जाए या हमारा मांग पूरा कर दिया जाए करते हुए संपूर्ण कदन को 11 बजे संपूर्ण रूप से बंद कर दिया गया अंदर की मशीन बंद नहीं हुई और किसानों ने अपनी आंखों से देख रहे थे तो एक साथ सैकड़ो की संख्या में किसान खदान के अंदर प्रवेश करने के लिए प्रबंधन को चेतावनी दिया खदान को बंद करिए जब उन्होंने खदान को बंद नहीं किया तो सैकड़ो की संख्या में खदान के अंदर किसानों का प्रवेश हो गया 

तब जाकर फिर खदान बंद हुआ और किसानों ने निश्चय किया है संपूर्ण मकान का मुआवजा एक साथ लंबित रोजगार की फाइलों को तत्काल रोजगार दिया जाए 100% सेलोसियम पट्टे में बने मकान को देना होगा आर एंड आर की राशि 3 लाख से बढ़कर 10 लाख भुगतान किया जाए स्थानीय किसानों के छोटे-छोटे मुद्दे का निराकरण धरना स्थल पर ही किया जाए यह सब नहीं होने तक संपूर्ण खदान बंद रहेगा आंदोलन की अगुआई भपेश शर्मा राजकमल मिश्रा रमेश सिंह मनमोहन चौधरी रामपुर सरपंच पड़रिया सरपंच खंदा सरपंच सहित चन्द्रकुमार तिवारी राजा सरावगी रिक्की रादार अखिलेश त्रिपाठी सुनील जायसवाल रिंकू मिश्रा नितिन राणा तबरेज जी सहित रामपुर के समस्त ग्रामीण बैरिया के ग्रामीण बलिया अटरिया खैर बना बिछिया भटूरा चक खमरौद खान गीत तोला मदनी टोला एवं क्षेत्र के नेता सरपंच पंच उपसरपंच सांसद प्रतिनिधि विधायक प्रतिनिधि सहित समस्त लोग उपस्थित रहे आपको बता दें सीसीएल के कुछ लोग प्रबंधन के आए लेकिन आपसी सहमति न बनने के कारण उनका उल्टे वापस जाना पड़ा बताने आज रामपुर भटूरा में का प्रोजेक्ट को खुले हुए लगभग 3 वर्ष बीत गए हैं कहीं ना कहीं सीसीएल प्रबंधन ग्रामीणों के साथ घोर अन्याय कर रही है वहीं मध्यस्थता करने के लिए रामपुर के ही दिनकर त्रिपाठी दिनेश शुक्ला बाबा सहित एरिया से आए हुए थे आपको बता दे ट्रांसपोर्ट यूनियन एसोसिएशन बुढार से समस्त मोटर मालिक सहित रोहित सिंह शिवेंद्र सिंह कुक्कू उरमालिया उर्फ बटन सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।

Previous Post Next Post