69वीं राष्ट्रीय शालेय फुटबॉल प्रतियोगिता के लिए शहडोल के यशवर्धन भंडारी और विकास कोल का चयन
Junaid khan - शहडोल। मध्य प्रदेश शासन स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा 69वी राष्ट्रीय शालेय फुटबॉल 17 वर्ष आयु वर्ग बालक प्रतियोगिता, पानीपत ,(हरियाणा) में दिनांक 12 से 16 जनवरी 2026 तक आयोजित की जा रही है, प्रतियोगिता में भाग लेने वाले मध्य प्रदेश टीम का प्री नेशनल कोचिंग कैंप दिनांक 5 जनवरी से 9 जनवरी 2026 तक जिला शिक्षा अधिकारी खंडवा द्वारा कराया जाएगा। उक्त प्रतियोगिता के लिए गुड शेफर्ड कन्वेंट स्कूल शहडोल के कक्षा 8वीं के छात्र यशवर्धन भंडारी पिता कमलेश सिंह भंडारी का चयन किया गया है, अतिरिक्त में विकास कोल पिता कमलेश कोल कक्षा 11वीं का चयन किया गया है। उनके कोच हैं, इंद्रजीत रेलवे फुटबॉल मैदान शहडोल ,चयनित खिलाड़ियों एवं कोच को संयुक्त संचालक लोक शिक्षण शहडोल संभाग शहडोल उमेश कुमार धुर्वे ,सहायक संचालक खेल, एन आई एस फुटबॉल कोच रईस अहमद एवं द्वारा खिलाड़ी एवं कोच को बुके देकर सम्मानित किया एवं उत्कृष्ट खेल प्रदर्शन की शुभकामनाएं दी। शालेय राज्य स्तरीय फुटबॉल 17 वर्ष बालक प्रतियोगिता 8 अक्टूबर 12 अक्टूबर 2025 को (खंडवा) खालवा में आयोजित की गई थी जिसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर इन खिलाड़ियों का चयन किया गया है।
