रीवा रोड पर बड़ी कार्रवाई: फिटनेस फेल बस पर ₹5000, बिना परमिट कैपिटल बस पर ₹10,000 जुर्माना
जिला पुलिस की चेतावनी: नियमों का पालन करें, नहीं तो होगी सख्त कार्रवाई
Junaid khan - शहडोल। 01 दिसंबर 2025। मध्यप्रदेश के भोपाल पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार जिले में सड़क सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए जिला पुलिस अधीक्षक रामजी श्रीवास्तव के निर्देशन एवं यातायात थाना प्रभारी संजय जायसवाल, सूबेदार प्रियंका शर्मा तथा यातायात विभाग की विशेष टीम द्वारा सतत विशेष यातायात चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत सोमवार को शहर के विभिन्न चौराहों व मुख्य सड़कों पर बड़े पैमाने पर वाहन चेकिंग की गई।
दस्तावेज़ों की सघन जांच नियम तोड़ने वालों में हड़कम्प
चेकिंग अभियान में ड्राइविंग लाइसेंस, RC, बीमा, PUC, वाहन परमिट सहित आवश्यक दस्तावेजों की जांच की गई। इस दौरान कई वाहन चालकों को नियमों का उल्लंघन करते पकड़ा गया, जिनमें—बिना हेलमेट वाहन चलाना। नाबालिगों द्वारा वाहन चलाना। नशे की हालत में वाहन चलाना। चार पहिया वाहनों में अमानक ब्लैक फिल्म। अमानक नंबर प्लेट शामिल थे। मौके पर कई वाहनों की ब्लैक फिल्म हटाई गई और संबंधित चालकों पर जुर्माना लगाया गया।
रीवा रोड पर बसों में बड़ी कार्रवाई फिटनेस फेल पर ₹5000 का चालान
रीवा रोड में दादू एंड सन की यात्री बस एमपी 17 पी 1248 की जांच के दौरान बस की फिटनेस खराब मिली। एमरजेंसी एग्जिट विंडो बंद मिली, जिसे चालक ने पाना की सहायता से खोलना पड़ा। गंभीर लापरवाही मानते हुए मोटर व्हीकल एक्ट की धारा के तहत ₹5000 का चालान किया गया। बिना परमिट कैपिटल बस पकड़ी, ₹10000 का तगड़ा जुर्माना। कैपिटल बस क्रमांक एमपी 18 पी 0206 का एक दिन का स्पेशल परमिट व्यवहारी से प्रयागराज के लिए था, लेकिन जांच में पाया गया कि बस में शहडोल से गोहपारू, खानोदी, जयसिंहनगर तक स्टेज कैरिज के रूप में बिना परमिट यात्रियों को बैठाया गया था। नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर मौके पर ₹10,000 का चालान काटा गया।
अतिक्रमण व ब्लैक फिल्म वाहनों पर भी कार्रवाई
इंदिरा चौक में दुकानदारों द्वारा सड़क पर किए गए अतिक्रमण के खिलाफ 34 पुलिस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। वहीं बस स्टैंड क्षेत्र में ब्लैक फिल्म व बिना नंबर प्लेट वाले वाहनों पर भी कार्यवाही की गई। कुल 22 चालान, वसूला गया ₹32,600। अभियान के दौरान कुल 22 मामलों में चालान कर ₹32,600 की राशि वसूली गई। यातायात विभाग ने स्पष्ट संदेश दिया कि सड़क सुरक्षा से खिलवाड़ किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
यातायात पुलिस की अपील
यातायात पुलिस ने नागरिकों से आग्रह किया है। हेलमेट एवं सीट बेल्ट का अनिवार्य उपयोग करें। नाबालिग को वाहन न दें। वाहन दस्तावेज पूर्ण रखें। नियमों का पालन कर स्वयं व अन्य की सुरक्षा सुनिश्चित करें।
