सांसद खेल महोत्सव में भाग लेने वालेे खिलाड़ियो से सांसद ने मुलाकात कर किया उत्साहवर्धन

सांसद खेल महोत्सव का समापन एवं सम्मान समारोह 25 दिसम्बर को


Junaid khan - शहडोल। 24 दिसम्बर 2025- सांसद, संसदीय क्षेत्र शहडोल श्रीमती हिमाद्री सिंह ने सांसद खेल महोत्सव के तहत शहडोल के महात्मा गांधी स्टेडियम में आयोजित विभिन्न खेल विधाओं के खिलाड़ियो से परिचय प्राप्त कर उनका उत्साहवर्धन किया एवं उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि सभी खेलो को खिलाड़ी खेल भावना के साथ खेले, प्रतिस्पर्धाओ में हार जीत होती रहती है। उन्होंने बताया कि सांसद खेल महोत्सव के अंतर्गत रस्सा कस्सी, खो-खो, कबड्डी, क्रिकेट, फुटबाल जैसे अन्य खेल विधाओ को सम्मिलित किया गया है, जिसमें अनूपपुर, उमरिया, शहडोल एवं कटनी जिले के खिलाड़ियो द्वारा फाइलन मैच महात्मा गांधी स्टेडियम शहडोल में आयोजित किया गया है। सांसद खेल महोत्सव का समापन एवं सम्मान समारोह 25 दिसम्बर को महात्मा गांधी स्टेडिमय में प्रातः 11 बजे से आयोजित किया जाएगा। उन्होंने समापन कार्यक्रम में सहभागिता निभाने की अपील जनमानस से की है। सांसद ने खेल प्रतियोगिता में प्रतिभागियो को टी शर्ट का वितरण भी किया एवं अनूपपुर वर्सेस शहडोल के मध्य खेले गए कबड्डी प्रतियोगिता का अवलोकन किया। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री शिवम प्रजापति, सदस्य जिला योजना समिति श्रीमती अमिता चपरा, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष श्री प्रकाश जगवानी, पार्षद श्री सिल्लू रजक, समाजसेवी श्री संतोष लोहानी, अमित मिश्रा, आयोजक श्री पुष्पराज सिंह, श्री राकेश त्रिपाठी सहित अन्य गणमान्य नागरिक एवं खेल प्रेमी उपस्थित रहें।

Previous Post Next Post