उपभोक्ता,आई.एस.आई. मार्क एवं एगमार्क की वस्तुएं ही खरीदें- कलेक्टर

उपभोक्ता, कोई भी सामान खरीदने पर दुकानदार से बिल अवश्य ले


Junaid khan - शहडोल। 24 दिसम्बर 2025- राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस के अवसर पर खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के तत्वाधान में कलेक्टर कार्यालय के सोन सभागार में संगोष्ठी एवं कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला को संबोधित करते हुए कलेक्टर डॉ. केदार सिंह ने कहा कि उपभोक्ता अपने अधिकार के प्रति सजग रहे और दूसरों को उपभोक्ता अधिकार के संबंध में जागरूक कर अपना उत्तर दायित्व निभाए। उन्होंने कहा कि कोई भी वस्तु खरीदने से पहले उसकी गुणवत्ता और कीमत के बारे में पूरी जानकारी लें, झूठे अथवा भ्रामक विज्ञापनों से सावधान रहें। सुरक्षा और गुणवत्ता एवं आई.एस.आई. मार्क और एगमार्क वस्तुएं ही खरीदें। खरीदी गई वस्तु की उचित रसीद कैश मेमो तथा गारंटी वारंटी कार्ड लें। इस पर विक्रेता के हस्ताक्षर तथा मुहर लगी हो। जिला उपभोक्ता संरक्षण के सदस्य श्री राजेंद्र द्विवेदी ने कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा कि उपभोक्ता कोई भी सामान खरीदने पर दुकानदारों से बिल अवश्य ले। उन्होंने बताया गया कि उपभोक्ताओं को 6 तरह के अधिकार प्राप्त हैं जिसमें सुरक्षा का अधिकार, चयन का अधिकार, सूचना प्राप्त करने का अधिकार, क्षतिपूर्ति प्राप्त करने का अधिकार, सुने जाने का अधिकार एवं उपभोक्ता शिक्षा का अधिकार शामिल है। जब भी आपको खरीददारी करने जाना हो पहले से योजना बना कर जाएँ। जिन वस्तुओं को खरीदना है. उसकी एक सूची बना लें। इससे आप जरूरी सामान नहीं भूलेंगे और बिना जरूरत के सामानों की खरीददारी करने से बच सकेंगे। जिन पैकेट बन्द उत्पादों को आप खरीद रहे है उसके उपभोग की अंतिम तिथि की जाँच अवश्य करें। उपभोक्ता संरक्षण कार्यशाला में उपस्थित गणमान्य नागरिको ने भी अपना अनुभव साझा किया। कार्यशाला में कलेक्टर डॉ. केदार सिंह को शाल भेंट कर सम्मानित किया गया। 

इस अवसर पर कलेक्टर ने भूतपूर्व सैनिक जगदीश पटेल, विष्णु विश्वकर्मा, ए सी श्रीवास्तव, आर. एन. सिंह, अनिल सिंह पुष्पराज सिंह बघेल को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष श्री घनश्याम दास जायसवाल, सहायक आपूर्ति अधिकारी श्री प्रदीप द्विवेदी, श्री शुभदीप खरे, विष्णु प्रताप सिंह, भूतपूर्व सैनिक, उपभोक्ता संरक्षण के सदस्य व अन्य लोग मौजूद रहे।

Previous Post Next Post