कोयलांचल के क्रिकेट महाकुंभ का आज फाइनल, समूचे क्षेत्र में उत्साह, होगा रोमांचक मुकाबला
Junaid khan - शहडोल। जिले की कोयलांचल नगरी बुढार बीते 15 दिसंबर से क्रिकेट प्रेमियों के लिए लगातार उत्सव का केंद्र बनी है, और आज क्रिकेट के महाकुंभ के फाइनल मुकाबलें में रोमांचक मैच क्रिकेट प्रेमियों को देखनें मिलनें वाला है़। गौरतलब है कि कोयलांचल नगरी बुढार में बीते लंबे अर्शे से होनें वाले इस टूर्नामेंट का क्रिकेट प्रेमियों को हमेशा ही इंतजार रहता है। बुढार के स्व. कुशाभाऊ ठाकरे मैदान में बीते 15 दिसंबर से आयोजित स्वर्गीय मनीषा पाठक स्मृति अंर्तराज्यीय टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट पूरे शबाब पर है। लंबे समय से आयोजित हो रहा यह प्रतिष्ठित टूर्नामेंट न केवल स्थानीय खिलाड़ियों के लिए, बल्कि प्रदेश के विभिन्न जिलों से आई टीमों के लिए भी अपनी प्रतिभा दिखाने का बड़ा मंच बन चुका है। रोज़ाना मैदान में उमड़ रही दर्शकों की भारी भीड़ और खिलाड़ियों का जोश इस आयोजन की लोकप्रियता को साफ बंया करता है।
आज होगा फाइनल, दोनों टीमों में उम्दा खिलाड़ी
आज टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा, जिसमें डीसीसी धनपुरी और ऑक्सीजन शहडोल की टीमें आमने–सामने होंगी। यह मुकाबला बेहद रोमांचक होने की उम्मीद है, क्योंकि दोनों ही टीमों में अच्छे प्लेयरों की कमी नहीं है, बात आक्सीजन शहडोल की करें तो इस टीम में बैटिंग लाइन के लगातार 7 प्लेयर एक बड़ा स्कोर खडा करनें का दम रखते हैं, वहीं डीसीसी धनपुरी की सधी हुई बैटिंग, उम्दा बॉलिंग लाइन के साथ चुस्त बिल्डिंग सब पहले ही देख चुके है। आपको बता दें कि इस फाइनल मुकाबलों में आयोजन समिति नें इस अवसर को शानदार व यादगार बनानें के लिये जहां पर्याप्त इंतजाम किये हैं। वहीं
फाइनल में विजेता टीम को 1 लाख 1 हजार 111 रुपये की नगद राशि पुरस्कार व विजेता ट्राफी प्रदान की जाएगी, वहीं उपविजेता टीम को 51 हजार रुपये नगद के साथ उपविजेता ट्राफी प्रदान की जायेगी।
आयोजकों नें की अपील, खिलाडियों का बढा़ये उत्साह
आयोजन समिति के प्रमुख सुजीत चतुर्वेदी ने बताया कि फाइनल मुकाबला काफी रोमांचक होने वाला है और उन्होंने क्रिकेट प्रेमियों से बड़ी संख्या में मैदान में पहुंचने की अपील की है, वहीं आयोजन समिति के सदस्य गोल्डी वर्मा,संजय गौतम, आनंद त्रिपाठी, हर्ष पाठक, यश पाठक, अविनाश शर्मा, चंदू चौधरी सहित अन्य साथियों नें इस यादगार टूर्नामेंट में भारी से भारी संख्या में क्रिकेट प्रेमियों के आनें व खिलाडियों के उत्साह बढानें की अपील की है।
शानदार कमेंट्री से जीता सबका दिल
इस पूरे टूर्नामेंट एक खास पहलू टूर्नामेंट के दौरान होने वाली शानदार कमेंट्री रही है। जहां कमेंट्री के दौरान कमेंट्रेटर प्रेम कुमार ने अपनी प्रभावशाली कमेंट्री से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। उनकी शानदार कमेंट्री और अलग-अलग कलाकारों की आवाज़ों की बेहतरीन नकल (मिमिक्री) ने दर्शकों को मैच से लगातार जोड़े रखा है, साथ ही माहौल को और भी जीवंत बना दिया। वहीं आयोजन समिति के सदस्य गोल्डी वर्मा, संजय गौतम और अविनाश पाठक ने बताया कि यह टूर्नामेंट क्षेत्र के युवा खिलाड़ियों के लिए एक सुनहरा अवसर है, जहां वे अपनी प्रतिभा को निखार कर आगे बढ़ने का मार्ग प्रशस्त कर सकते हैं। कुल मिलाकर देखा जाए तो बुढार का यह क्रिकेट महाकुंभ खेल भावना, उत्साह और प्रतिभा का शानदार संगम बनता जा रहा है, जो आने वाले समय में भी इसी तरह निरंतर जारी रहने की उम्मीद है। यह आयोजन न सिर्फ क्रिकेट प्रेमियों को रोमांचक मुकाबले देखने का अवसर दे रहा है, बल्कि खिलाड़ियों को भी एक मजबूत और प्रभावी मंच प्रदान कर रहा है।

