लैंगिक हिंसा उन्मूलन विषय पर आयोजित हुआ जागरूकता कार्यक्रम
Junaid khan - शहडोल। 28 दिसंबर2025- पं. शंभूनाथ शुक्ल विश्वविद्यालय नवलपुर में “लैंगिक हिंसा उन्मूलन हेतु 16 दिवसीय वैश्विक अभियान” के अंतर्गत एक जागरूकता एवं परामर्श कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम काउंसलर मिस रागनी लंबा द्वारा प्राणीशास्त्र विभाग के सहयोग से आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को लैंगिक समानता, हिंसा के विभिन्न रूपों, कानूनी प्रावधानों, परामर्श की भूमिका तथा सहायता सेवाओं के प्रति जागरूक करना था। इस अवसर पर प्राणीशास्त्र विभाग के प्राध्यापकगण भी उपस्थित रहे और उन्होंने कार्यक्रम में सक्रिय सहभागिता निभाई। कार्यक्रम के दौरान मिस रागनी लंबा ने अपने संबोधन में कहा कि लैंगिक हिंसा केवल शारीरिक नहीं बल्कि मानसिक, भावनात्मक और सामाजिक स्तर पर भी होती है, जिसे अक्सर चुप्पी और सामाजिक डर के कारण नजरअंदाज कर दिया जाता है। उन्होंने घरेलू हिंसा अधिनियम 2005, कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न अधिनियम 2013, पोक्सो अधिनियम 2012 तथा भारतीय न्याय संहिता 2023 के अंतर्गत पीड़ितों के अधिकारों एवं पीड़ित मुआवजा एवं पुनर्वास की जानकारी भी दी। उन्होंने सखी वन स्टॉप सेंटर, महिला हेल्पलाइन 181, आपातकालीन नंबर 112 तथा चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 जैसी सेवाओं के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि संकट की स्थिति में सहायता एक कॉल की दूरी पर उपलब्ध है। साथ ही बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत रिपोर्टिंग एवं रोकथाम की प्रक्रिया पर भी चर्चा की गई। कार्यक्रम में सहमति (Consent), स्वस्थ संबंध, गुड टच-बैड टच, तथा सकारात्मक पुरुषत्व जैसे विषयों पर संवादात्मक सत्र आयोजित किया गया, जिससे विद्यार्थियों में जागरूकता और संवेदनशीलता विकसित हो सके। कार्यक्रम के अंत में यह संदेश दिया गया कि “चुप्पी अत्याचारी को मजबूत बनाती है, जबकि बोलना उपचार और सशक्तिकरण की ओर पहला कदम है।”
कार्यक्रम को प्रतिभागियों एवं प्राध्यापकों द्वारा सराहा गया तथा इसे अत्यंत उपयोगी एवं समयोचित बताया गया।
इस जागरूकता कार्यक्रम में प्राणीशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष एवं विभाग के समस्त प्राध्यापक उपस्थित रहे।
