अभिनव पहल का शुभारंभ-स्व-सहायता समूहों के उत्पादों के प्रमोशन एवं विक्रय हेतु चलित दुकानों की शुरुआत-कलेक्टर

अभिनव पहल का शुभारंभ-स्व-सहायता समूहों के उत्पादों के प्रमोशन एवं विक्रय हेतु चलित दुकानों की शुरुआत-कलेक्टर


Junaid khan - शहडोल। 28 दिसम्बर 2025- कलेक्टर डॉ. केदार सिंह के निर्देशन एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री शिवम प्रजापति के मार्गदर्शन में मध्यप्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत स्व-सहायता समूहों द्वारा उत्पादित सामग्री के प्रमोशन एवं विक्रय के लिए एक अभिनव पहल की शुरुआत की गई है। इस पहल के अंतर्गत जिले के समस्त विकासखंडों में स्व-सहायता समूहों द्वारा चलित दुकानों के माध्यम से कार्य प्रारंभ किया जा रहा है। इन चलित दुकानों के माध्यम से समूहों द्वारा निर्मित उत्पादों एवं अन्य विक्रय योग्य वस्तुओं का प्रचार-प्रसार एवं बिक्री की जाएगी।यह चलित दुकानें निर्धारित रूट के अनुसार ग्राम स्तर पर लगने वाले बाजारों एवं ऐसे सार्वजनिक स्थल जहां अधिक संख्या में लोग एकत्र होते हैं वाले क्षेत्रों में संचालित की जाएंगी, जिससे अधिक से अधिक उपभोक्ताओं तक आजीविका उत्पादों की पहुंच सुनिश्चित हो सके। प्रारंभिक चरण में यह कार्य प्रत्येक विकासखंड में शनिवार एवं रविवार को किया जा रहा है, जबकि आगामी समय में इसे प्रतिदिन संचालित करने की योजना प्रस्तावित है। इस उद्देश्य की पूर्ति हेतु आजीविका एक्सप्रेस वाहनों का उपयोग किया जाएगा। यह अभिनव प्रयास स्व-सहायता समूहों के उत्पादों को नई पहचान, बेहतर बाजार एवं स्थायी आजीविका के अवसर प्रदान करने में प्रभावी एवं कारगर सिद्ध होगा।

परियोजना समन्वयक ग्रामीण आजीविका मिशन ने बताया कि शनिवार को मध्यप्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के चलित दुकान के प्रथम दिवस के प्रयास में स्वसहायता समूहों द्वारा विकासखंड ब्यौहारी में रुपए 1385, बुढार में रुपए 1710, गोहपारू में रुपए 1550, एवं सोहागपुर में रुपए 1485 की विक्री की गई।

Previous Post Next Post