नपा बेपरवाह! अस्पताल प्रबंधन का बार-बार पत्राचार भी बेअसर
Junaid khan - शहडोल। जिला चिकित्सालय के आसपास इन दिनों अतिक्रमण बढ़ता जा रहा है। छोटी-छोटी चाय पान की दुकानें रखकर लोग अतिक्रमण कर रहे हैं। इन दुकानों से अवैध गतिविधियों को भी अंजाम दिया जा रहा है, जिसे हटाने लिए अस्पताल प्रबंधन ने नगरपालिका को पत्राचार किया है। पत्र में उल्लेख किया गया है कि अस्पताल के मेन गेट तथा मैटरनिटी विंग के बगल में अतिक्रमण किया जा रहा है, जिसके कारण मरीजों को असुविधा का सामना करना पड़ता है। अतिक्रमणकारियों के यहां असामाजिक तत्वों का जमघट लगा रहता है, जिससे मरीज के परिजनों के साथ आए दिन विवाद व चोरी जैसी घटनाएं समाने आती हैं। अस्पताल प्रबंधन परिसर से अतिक्रमण हटाने लगातार नपा को पत्राचार कर रहा है, लेकिन नगरपालिका की तरफ से ध्यान नहीं दिया जा रहा है। यही कारण है कि 17 दिसबंर को प्रबंधन ने पुनः पत्राचार किया है।
