आकांक्षी विकासखंड गोहपारु के प्रभारी अधिकारी अभिषेक केसरवानी नें आकांक्षी विकासखंड गोहपारु का किया निरीक्षण

आकांक्षी विकासखंड गोहपारु के प्रभारी अधिकारी अभिषेक केसरवानी नें आकांक्षी विकासखंड गोहपारु का किया निरीक्षण 


Junaid khan - शहडोल। 21 दिसम्बर 2025-भारत सरकार के आकांक्षी विकासखंड कार्यक्रम के अंतर्गत केंद्रीय प्रभारी अधिकारी श्री अभिषेक केसरवानी डायरेक्टर स्टाफ सिलेक्शन कमीशन, के द्वारा आकांक्षी विकासखंड गोहपारू में ग्राम पंचायत, आंगनवाड़ी केन्द्र, उपस्वास्थ्य केन्द्र, गौशालाओं का निरीक्षण किया गया। भ्रमण के दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत श्री शिवम प्रजापति तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत गोहपारू श्री सुधीर कुमार दिनकर उपस्थित रहे। केंद्रीय प्रभारी अधिकारी द्वारा ग्राम पंचायत बरहा स्थित आंगनवाड़ी केंद्र का भ्रमण किया गया। जहां महिला एवं बाल विकास विभाग से संबंधित संकेतकों की समीक्षा की गई, गर्भवती एवं धात्री महिलाओं को टीएचआर वितरण, 06 माह से 06 वर्ष तक के बच्चों को टीएचआर वितरण की स्थिति की जांच की गई तथा संबंधित रजिस्टरों की जांच की गई। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता द्वारा बताई गई समस्याओं को गंभीरता से सुना गया एवं उनके त्वरित निराकरण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए। ग्राम पंचायत खन्नौदी अंतर्गत ओम स्व-सहायता समूह द्वारा (रिवॉल्विंग फंड से संचालित गौशाला) का भ्रमण किया गया। केंद्रीय प्रभारी अधिकारी द्वारा स्व-सहायता समूह के प्रयासों की सराहना की गई। साथ ही समूह द्वारा गोबर से ऑर्गेनिक खाद निर्माण की प्रक्रिया की जानकारी ली गई तथा उत्पाद की मात्रा एवं विपणन बढ़ाने हेतु आवश्यक सुझाव दिए गए। ग्राम पंचायत करुआ स्थित उप स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया गया। एएनसी पंजीयन, जन्मे कम वजन वाले शिशुओं, टीबी, एनसीडी स्क्रीनिंग से संबंधित कार्यों की गहन समीक्षा की गई। उन्होंने निर्देश दिए कि पंचायत क्षेत्र के सभी पात्र नागरिकों को स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं का पूर्ण लाभ सुनिश्चित किया जाए तथा सभी मामलों का समय-समय पर फॉलो-अप किया जाए।

Previous Post Next Post