ग्रामीण क्षेत्रों में आजीविका एक्सप्रेस को मिल रहा है बेहतर रिस्पांस

ग्रामीण क्षेत्रों में आजीविका एक्सप्रेस को मिल रहा है बेहतर रिस्पांस 


Junaid khan - शहडोल। बुधवार,31 दिसम्बर, 2025, को जिला प्रशासन द्वारा स्व सहायता समूहों द्वारा तैयार उत्पादों को नई पहचान देने, बेहतर बाजार एवं स्थायी आजीविका का अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से स्व सहायता समूहों द्वारा स्थानीय स्तर पर तैयार की गई सामग्री के विक्रय हेतु ग्रामीण आजीविका एक्सप्रेस की शुरूआत की गई है। जिले के सभी विकासखण्डों में आजीविका एक्सप्रेस के माध्यम से स्व सहायता समूहों द्वारा तैयार उत्पाद को ग्रामीण क्षेत्रों में लगने वाले हाट बाजारों तथा ऐसे स्थान जहां बड़ी संख्या में लोग एकत्र होते हैं, को चिन्हित कर शनिवार एवं रविवार के दिन उत्पादों के विक्रय की व्यवस्था शुरू की गई है। इस व्यवस्था से स्वदेशी अभियान को भी गति मिल रही है। परियोजना समन्वयक ग्रामीण आजीविका मिशन श्री अजय सिंह ने बताया कि जिले के विभिन्न विकासखण्डों में आजीविका एक्सप्रेस के माध्यम से 20260 रूपए की सामग्री का विक्रय स्व सहायता समूहों द्वारा किया गया है।

Previous Post Next Post