नववर्ष पर सुरक्षा की पहरेदारी,ड्रिंक एंड ड्राइव करने वाले 03 वाहन चालकों पर यातायात पुलिस की कार्रवाही
Junaid khan - शहडोल। सँभाग के जिले अनूपपुर आगामी नववर्ष के अवसर पर पुलिस अधीक्षक अनूपपुर श्री मोती उर रहमान के निर्देश पर जिले में सड़क सुरक्षा एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से यातायात पुलिस अनूपपुर द्वारा सघन चेकिंग एवं निगरानी अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में नववर्ष के 02 दिन पूर्व संध्या पर शहर के प्रमुख मार्गों, चौराहों एवं प्रवेश बिंदुओं पर विशेष जांच की गई। चेकिंग के दौरान शराब के नशे में वाहन चलाते हुए 03 चालकों को पकड़ा गया। ब्रैथ एनालाइज़र जांच में नशा प्रमाणित होने पर संबंधित चालकों के विरुद्ध मोटर व्हीकल अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर उनके वाहन जब्त किए गए। यह कार्रवाई यातायात नियमों के उल्लंघन पर सख्त संदेश देने के उद्देश्य से की गई। अनूपपुर पुलिस द्वारा स्पष्ट किया गया कि नशे की हालत में वाहन चलाना एक गंभीर अपराध है, जिससे न केवल चालक की बल्कि अन्य राहगीरों की जान भी खतरे में पड़ती है। नववर्ष के अवसर पर इस प्रकार की लापरवाही किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यातायात पुलिस अनूपपुर आम नागरिकों से अपील करती है कि नशे की हालत में वाहन न चलाएं यातायात नियमों का पालन करें, स्वयं सुरक्षित रहें और दूसरों की सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए जिम्मेदारी के साथ नववर्ष का स्वागत करें।
