परीक्षा परिणाम सुधारने करें आवश्यक कार्यवाही- संयुक्त संचालक लोक शिक्षण

परीक्षा परिणाम सुधारने करें आवश्यक कार्यवाही- संयुक्त संचालक लोक शिक्षण



Junaid khan - शहडोल। 26 दिसंबर 2025:- संयुक्त संचालक लोक शिक्षण उमेश कुमार धुर्वे की उपस्थिति में शा० मॉडल उ. मा. वि. सोहागपुर (चाँपा) में हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी वि‌द्यालयों के त्रैमासिक एवं अर्धवार्षिक परीक्षाफल की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिले के शासकीय वि‌द्यालयों के परीक्षापरिणाम पर चर्चा की गई जिनका परीक्षाफल 50% से कम रहा है। परीक्षापरिणाम सुधारने के निर्देश संयुक्त संचालक लोक शिक्षण ने प्राचार्य को निर्देश दिए। बैठक में परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम शिक्षकों के रजिस्ट्रेशन प्रश्नों की प्रकृति पर से प्रधानमंत्री जी के हेतु, विद्यार्थियों एवं बोर्ड परीक्षाओं में एवं अंक विभाजन पर चर्चा की गई कर प्राचायों से उनके व्दारा अपनाई गई रणनीतियों एवं सुझाव भी लिए गए। बैठक ए.पी.सी. श्री अरविन्द पाण्डेय सहित विभिन्न विद्‌यालयों के प्राचार्य उपस्थित रहे।

Previous Post Next Post