पॉक्सो एक्ट के प्रकरण का फरार आरोपी गिरफ्तार
Junaid khan - शहडोल। गोहपारू पुलिस द्वारा नाबालिग बालिका अपहरण एवं पॉक्सो एक्ट के गंभीर प्रकरण में फरार आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई है। प्रकरण में फरियादिया द्वारा थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि दिनांक 20.04.2025 को उनकी नाबालिग पुत्री उम्र करीब 15 वर्ष घर से बिना बताए लापता हो गई थी। रिपोर्ट पर थाना गोहपारू में अपराध धारा बी.एन.एस. का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। विवेचना के दौरान अपहृता नाबालिग बालिका को दिनांक 31.08.2025 को दस्तयाब कर महिला पुलिस अधिकारी द्वारा कथन लेख कराए गए तथा माननीय न्यायालय शहडोल में धारा 183 बी.एन.एस.एस. के कथन कराए गए। विवेचना के आधार पर प्रकरण में धारा) बी.एन.एस. एवं पॉक्सो एक्ट का इजाफा किया गया। प्रकरण का आरोपी संजय बैगा पिता कुशल बैगा उम्र 28 वर्ष निवासी नवागांव थाना गोहपारू जिला शहडोल का घटना दिनांक से फरार चल रहा था, जिसकी लगातार तलाश की जा रही थी। दिनांक 25.12.2025 को मुखबिर से सूचना प्राप्त होने पर ग्राम बरहा में घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार आरोपी को माननीय न्यायालय पेश किया गया। सराहनीय भूमिका - उक्त कार्यवाही में निरीक्षक राजकुमार मिश्रा थाना प्रभारी के नेतृत्व में, सउनि. भागचन्द, आर. गुरूदयाल उइके एवं आर. अजीत यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
