कमिश्नर कार्यालय में आयोजित हुई जनसुनवाई
Junaid khan - शहडोल। मंगलवार,30 दिसम्बर 2025, को आयुक्त कार्यालय शहडोल में आयोजित साप्ताहिक जनसुनवाई में उपायुक्त राजस्व श्रीमती मिनिषा पाण्डेय एवं संयुक्त आयुक्त विकास श्री मगन सिंह कनेश ने शहडोल संभाग के दूर-दराज से आए लोगों की समस्याएं और शिकायतें सुनी और उनके निराकरण समय-सीमा में करने के निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियेां को दिए। जनसुनवाई में शहडोल जिले के ग्राम समान निवासी श्रीमती मीना बैस ने शासकीय पीएम श्री कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बुड़वा में अतिथि शिक्षक की भर्ती प्रक्रिया में हुए अनियमितता की जांच कराने, शहडोल वार्ड नम्बर 28 निवासी सुशील कुमार वर्मा ने इंदिरा चौक से लल्लू सिंह चौक मॉडल रोड में हुए अतिक्रमण हटाने, अनूपपुर जिले के ग्राम पयारी निवासी जयंत कुमार चौधरी ने सहायता राशि उपलब्ध कराने, ग्राम करपा निवासी कोलई सिंह परस्ते सेवा (निवृत्त शिक्षक) ने अवकाश नगदीकरण का भुगतान कराने, उमरिया जिले के ग्राम नौगजा निवासी पूनम साहू ने भूमि का नामातंरण कराने, ग्राम अमिलिहा निवासी कतकू बैगा ने आवासीय भूमि का पटटा दिलाने हेतु आवेदन जनसुनवाई में दिए। संयुक्त आयुक्त विकास ने प्राप्त आवेदनों के निराकरण हेतु संबंधित विभाग के अधिकारी की ओर आवेदन प्रेषित कर शीघ्रता के साथ निराकरण करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार अन्य अवेदकों ने भी अपनी शिकायतें एवं समस्याओं संबंधी आवेदन संयुक्त आयुक्त को दिए। जनसुनवाई में विभिन्न विभागों के संभाग स्तरीय अधिकारी, तकनीकी सलाहकार श्री उपेन्द्र त्रिपाठी सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
