साप्ताहिक जनसुनवाई में कलेक्टर ने दूर दराज के क्षेत्रों आए लोगो की सुनी समस्याएं

साप्ताहिक जनसुनवाई में कलेक्टर ने दूर दराज के क्षेत्रों आए लोगो की सुनी समस्याएं


Junaid khan - शहडोल। मंगलवार, 30 दिसम्बर 2025, को कलेक्टर कार्यालय के सोन सभागार में साप्ताहिक जनसुनवाई आयोजित की गई। कलेक्टर डॉ. केदार सिंह ने जनसुनवाई में शहडोल जिले के दूर-दराज क्षेत्रों से आए लोगों की समस्याएं एवं शिकायतें सुनी तथा निराकरण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। जनसुनवाई में अमलई निवासी श्री गौरीशंकर मिश्रा ने रिकार्ड दुरूस्त करने, ग्राम विक्रमपुर निवासी राजकुमार नामदेव ने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने, ग्राम बलबहरा निवासी देवेंद्र कुमार नामदेव ने ग्राम बलबहरा में पक्की नाली की स्वीकृत प्रदान करने, ग्राम बुड़वा निवासी युवराज सिंह बैस ने शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बुड़वा में अतिथि शिक्षक की भर्ती प्रक्रिया में अनियमितता की जांच कराने, ग्राम अटरिया निवासी रोहिणी प्रसाद महरा ने फौती नामातंरण की कार्यवाही कराने संबंधी आवेदन प्राप्त हुए। कलेक्टर ने प्राप्त आवेदनों के निराकरण हेतु संबंधित विभाग के अधिकारियों की ओर आवेदन प्रेषित कर शीघ्रता के साथ निराकरण करने के निर्देश दिए। जनसुनवाई में प्राप्त अन्य आवेदनों को भी कलेक्टर ने संबंधित विभाग के अधिकारियों की ओर प्रेषित कर शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए। जनसुनवाई में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री शिवम प्रजापति सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहें।

Previous Post Next Post