जिला अस्पताल को मिलेगी डायलिसिस मशीन
Junaid khan - शहडोल। राज्यसभा सांसद एवं रोटरी क्लब के पूर्व प्रांत पाल विवेक कृष्ण तन्खा द्वारा जिला चिकित्सालय शहडोल के लिए एक डायलिसिस मशीन प्रदान की गई है। उन्होंने अपने सांसद मद से यह सुविधा रोटरी क्लब शहडोल की मांग पर दी है। गौरतलब है कि पिछले दिनों शहडोल रोटरी क्लब के अध्यक्ष कृष्ण कुमार गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष राजेश गुप्ता, प्रकाश गुप्ता तथा रोटरी क्लब मंडला के चेयरमैन इनवायरमेंट संजय तिवारी, प्रसन्न सराफ अध्यक्ष व सचिव सुरेश चौधरी द्वारा 13,14 व 15 मार्च को शहडोल में आयोजित किए जाने वाले मेगा हेल्थ कैम्प की तैयारियों को लेकर विवेक तन्खा से चर्चा करने पहुंचे थे। इस दौरान रोटरी क्लब के पदाधिकारियों द्वारा शहडोल के जिला चिकित्सालय के लिए एक डायलिसिस मशीन की आवश्यकता बताई गई। जिस पर श्रीतन्खा द्वारा तुरन्त यह मांग पूरी करते हुए स्वीकृत कर दिया गया। बताया जा रहा है कि मेगा स्वास्थ्य शिविर के पहले मशीन चालू हो जाएगी। सिविल सर्जन डॉ. शिल्पी सराफ ने बताया डायलिसिस मशीन मिलने से मरीजों को लाभ होगा।
