विकासखंड ब्यौहारी के गोदावल नाला में किया गया बोरी बंधान का कार्य

विकासखंड ब्यौहारी के गोदावल नाला में किया गया बोरी बंधान का कार्य 


Junaid khan - शहडोल। 22 दिसम्बर 2025- जन अभियान परिसद विकासखंड ब्यौहारी के तत्वाधान में ब्यौहारी के सेक्टर क्रमांक आखेटपुर 01, मे जल संचय अभियान अंतर्गत गोदावल नाला में बोरी बंधान का कार्य किया गया। बोरी बंधान होने से अनुमानित 20 में एकड़ खेती की सिंचाई की जाएगी एवं पशुओं के पानी पीने की समुचित व्यवस्था होगी तथा जल स्रोत भी संरक्षित होगा। बोरी बंधान कार्य में जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक श्री विवेक पाण्डेय, ,नंवाकुर संस्था जगदंबा, जन विकास समिति के अध्यक्ष श्री यमुना प्रसाद नापित, ग्राम पंचायत मैरटोला के सरपंच, सचिव, सुदामा गुप्ता, नगर विकास प्रस्फुटन समिति के अध्यक्ष सौरभ गुप्ता, सचिव शिवम गुप्ता, सामाजिक कार्यकर्ता अजय गुप्ता, राम निरंजन चतुर्वेदी, पुस्सा कोल, प्रस्फुटन समिति देवगांव के अध्यक्ष भैयालाल पाल, मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम के मैटर्स सरस्वती चंद्र पांडे, हीरालाल साहू, रामेश्वर पाल, अर्पिता, वैश्य, ज्योति पांडे एवं ग्रामवासियो ने श्रमदान कर जल संरक्षण का संदेश दिया।

Previous Post Next Post