पॉक्सो एक्ट के गंभीर अपराध में दो आरोपी गिरफ्तार
Junaid khan - शहडोल। दिनांक 28/12/2025 को फरियादिया द्वारा प्रस्तुत रिपोर्ट के आधार पर आरोपी सरवन पनिका एवं राकेश सिंह, निवासी ग्राम लोहरा झुरकी टीकर कला थाना गौरेला जिला जी.पी.एम. (छत्तीसगढ़) के विरुद्ध गंभीर धाराओं बीएनएस तथा पॉक्सो एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई। प्रकरण की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए शहडोल पुलिस द्वारा त्वरित एवं प्रभावी कार्यवाही करते हुए दिनांक 29/12/2025 को छत्तीसगढ़ से दोनों आरोपियों सरवन पनिका पिता प्रेमलाल पनिका उम्र 19 वर्ष एवं राकेश सिंह पिता भवन सिंह उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम लोहरा झुरकी टीकर कला थाना गौरेला जिला जी.पी.एम. (छत्तीसगढ़) को विधिवत गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी उपरांत दोनों आरोपियों को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया है। सराहनीय भूमिका- उपरोक्त कार्यवाही थाना प्रभारी बुढार के निर्देशन में, उप निरीक्षक गंगा सिंह मार्को, सहायक उपनिरीक्षक संतोष सिंह, आरक्षक गणेश सिंह एवं आरक्षक जितेंद्र सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
