खनिज परिवहन पर कार्यवाही, सोनालिका ट्रैक्टर-ट्रॉली जप्त

अवैध उत्खनन एवं खनिज परिवहन के विरुद्ध थाना ब्यौहारी पुलिस द्वारा प्रभावी कार्यवाही की गई


Junaid khan - शहडोल। दिनांक 29/12/2025 को थाना ब्यौहारी पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक नीले रंग की सोनालिका ट्रैक्टर-ट्रॉली, बिना रजिस्ट्रेशन नंबर के, अवैध रूप से खनिज परिवहन कर रहा है। सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर उक्त वाहन को रोका गया। उक्त कार्यवाही जांच के दौरान ट्रॉली में लगभग 03 घनमीटर खनिज लोड होना पाया गया। मौके पर कार्यवाही उपरांत वाहन को जप्त कर पुलिस अभिरक्षा में लिया गया। उक्त वाहन का आरोपी चालक राजकुमार सिंह पिता हरीलाल सिंह गोंड उम्र 35 वर्ष, निवासी भमरहा द्वितीय थाना ब्यौहारी जिला शहडोल एवं वाहन मालिक राघवेन्द्र कुशवाहा निवासी भमरहा द्वितीय थाना ब्यौहारी जिला शहडोल का कृत्य अपराध धारा बीएनएसएस एवं खनिज अधिनियम, एवं मोटर व्हीकल एक्ट के अंतर्गत दण्डनीय पाए जाने पर थाना ब्यौहारी में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। सराहनीय भूमिका- उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी परि. उ.पु.अ. ऋषभ छारी के नेतृत्व में, उनि. बालकरण प्रजापति, आर. गंगा सागर गुप्ता, एवं ऋषभ शुक्ला के महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Previous Post Next Post