मॉडल रोड बनने में व्यापारी बंधु और आम जन को नई होगी ज्यादा नुकसान-मनीषा सिंह

मॉडल रोड बनने में व्यापारी बंधु और आम जन को नई होगी ज्यादा नुकसान-मनीषा सिंह 



Junaid khan - शहडोल। लोकप्रिय विधायक श्री मती मनीषा सिंह और व्यापारी संघ के अध्यक्ष श्री लक्ष्मण गुप्ता उपाध्यक्ष मनोज सराफ और अनिल रोहरा शान उल्ला खा रामावतार गुप्ता अखिलेश खंडेलवाल बलराम गुप्ता और अन्य विधायक मनीषा सिंह और लक्ष्मण गुप्ता के नेतृत्व में लोकप्रिय कलेक्टर डॉक्टर केदार सिंह और सीएमओ बुंदेला के साथ कलेक्टर चैंबर में बैठक हुआ जिसमें इंदिरा चौक से बस स्टैंड रोड मॉडल रोड बनाने पर जिसमें सभी व्यापारी और मकान मालिकों ज्यादा नुकसान हो रहा था व्यापारी संघ के अध्यक्ष लक्ष्मण गुप्ता के नेतृत्व में लोकप्रिय कलेक्टर पहले भी बोल चुके थे कि लोगों का ज्यादा नुकसान न हो परन्तु 19 12 2025 को नगर पालिका परिषद शहडोल द्वारा पुनः 18 मीटर की नोटिस भेजी गई जिसमें किसी की दुकान 2 मीटर किसी का 3 मीटर किसी का आधा मकान अतिक्रमण होने का नोटिस दिया गया जबकि पूर्व में रोड 14 से 15 मीटर की है पहले PWD का अब नगरपालिका का 18 मीटर में मॉडल रोड बनाने पर सभी मकान मालिक और दुकान दार परेशान है जिसमें से बहुत व्यापारी और मकान मालिकों ने हाई कोर्ट जबलपुर से स्थगन भी ले के आय है इस कारण आज व्यापारी संघ शहडोल के अध्यक्ष लक्ष्मण गुप्ता और लोकप्रिय विधायक मनीषा सिंह के नेतृत्व में बैठक हुआ और पुन विचार कर के फिर नाप करके बेहतर मॉडल रोड बनाए जाय साथ ही लक्ष्मण गुप्ता द्वारा सब्जी मंडी और कृषि मंडी को सिंगपुर रोड में बनाने हेतु प्रस्ताव रखा जिसको कलेक्टर महोदय द्वारा जमीन आबंटन हेतु अधिकारियों को ऑर्डर किया गया सभी व्यापारी संघ के पदाधिकारियों द्वारा लोकप्रिय विधायक और लोकप्रिय कलेक्टर का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

Previous Post Next Post