ग्रीन बेल्स पब्लिक स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी,बच्चों की प्रतिभा ने बिखेरी चमक

ग्रीन बेल्स पब्लिक स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी,बच्चों की प्रतिभा ने बिखेरी चमक 




Junaid khan - शहडोल। बुढ़ार शहर स्थित ग्रीन बेल्स पब्लिक स्कूल में शैक्षणिक नवाचार और विद्यार्थियों की रचनात्मकता को मंच प्रदान करने के उद्देश्य से एक भव्य विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. प्रणय वर्मा, प्राचार्य, आर.सी. स्कूल चचाई ने की। प्रदर्शनी में विद्यालय परिसर उत्सव स्थल में तब्दील हो गया, जहाँ हर ओर ज्ञान, नवाचार और प्रतिभा की झलक देखने को मिली। विज्ञान से साहित्य तक, हर विभाग की रही दमदार प्रस्तुत प्रदर्शनी में विज्ञान, गणित, अंग्रेज़ी, हिन्दी, एन.सी.सी. एवं क्रीड़ा विभाग द्वारा आकर्षक और ज्ञानवर्धक मॉडलों का प्रदर्शन किया गया। विज्ञान विभाग के मॉडलों में पर्यावरण संरक्षण, नवीकरणीय ऊर्जा और दैनिक जीवन से जुड़े प्रयोगों ने दर्शकों को विशेष रूप से प्रभावित किया। वहीं गणित विभाग के तार्किक और सूत्र आधारित मॉडलों ने जटिल विषयों को सरल रूप में प्रस्तुत किया। भाषा विभागों द्वारा साहित्यिक और रचनात्मक प्रस्तुतियाँ भी सराहनीय रहीं। हर वर्ग के विद्यार्थियों ने दिखाई प्रतिभा, अतिथियों ने की सराहना

प्राथमिक से लेकर उच्च कक्षाओं तक के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और अपनी कल्पनाशीलता को साकार रूप दिया। कार्यक्रम के दौरान निर्णायक मंडल और अतिथियों ने बच्चों की प्रतिभा को परखा, उनकी मेहनत की प्रशंसा की और उन्हें मार्गदर्शन प्रदान किया। अंत में डॉ. प्रणय वर्मा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि ऐसी गतिविधियाँ बच्चों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं और उनके उज्ज्वल भविष्य की नींव मजबूत करती हैं। शिक्षा के साथ संस्कार और नवाचार का संदेश यह विज्ञान प्रदर्शनी न केवल शैक्षणिक गतिविधि रही, बल्कि विद्यार्थियों में आत्मविश्वास, टीमवर्क और नवाचार की भावना को प्रोत्साहित करने वाला आयोजन भी सिद्ध हुआ। विद्यालय परिवार द्वारा भविष्य में भी ऐसे आयोजनों को निरंतर जारी रखने की बात कही गई, जिससे क्षेत्र में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को नई दिशा मिल सके।

Previous Post Next Post