अखंड ब्राह्मण सेवा समिति भारतवर्ष द्वारा मंडल कमीशन की रिपोर्ट का दहन किया गया

विंध्य में सवर्णों द्वारा मोहन सरकार की आरक्षण बढ़ाने ओबीसी आरक्षण रिपोर्ट का दहन किया गया 



Junaid khan - शहडोल। क्या वास्तव में हम आजाद हैं अंग्रेजों से हमारा देश आजाद तो हो गया पर अंग्रेजों की बनाई गई नीतियों के हम आज भी गुलाम बने हैं जिसका सबसे बड़ा उदाहरण जातिवाद बता दें कि अंग्रेज चले गए और अपनी नीतियां भारत के राजनेताओं को दे गए आम जनता को जातिवाद में उलझा दो और राज करते रहो इन नीतियों को प्रदेश की वर्तमान मोहन सरकार ने साकार कर दिखाया इसके विरोध में अखंड ब्राह्मण सेवा समिति भारतवर्ष के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित सुभाष चतुर्वेदी के नेतृत्व में मंडल कमीशन की रिपोर्ट का दहन किया गया श्री चतुर्वेदी ने कहा कि मध्यप्रदेश की मोहन सरकार हमारे आपसी भाईचारे और सौहार्द को बिगड़ने का प्रयास कर रही है। प्रदेश में जातिवाद की आग लगाकर आमजन मानस को भड़काने का प्रयास मोहन सरकार कर रही है।जिसका परिणाम सरकार को भुगतना पड़ेगा।

25 दिसम्बर ही क्यो ? 

अखंड ब्राह्मण सेवा समिति भारतवर्ष के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित सुभाष चतुर्वेदी ने जानकारी देते हुए बताया कि 25 दिसंबर को अधर्मी लोग हमारे पवित्र ग्रंथो के तिरस्कार स्वरूप मनु स्मृति को संकेत रूप में जलाते है।मनुस्मृति दहन दिवस अगर कहीं आयोजित हुआ, तो अब सवर्ण समाज सीधे मंडल कमीशन की रिपोर्ट जलाएगा। मण्डल कमिशन ने ही इस देश में हमारे प्रभु श्री राम को अपराधी मान रखा है, क्षत्रियों को अपमानित किया है। मोहन सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर रखी है की आरक्षण प्रभु श्रीराम के शम्भुक वध के अपराध के लिए दिया गया है ।ब्रिटिश शासन के इशारे पे इस देश के मूल निवासी ब्राह्मण समाज को एक विदेशी शोषक समाज बताया गया है। जबकि ब्राह्मण और क्षत्रियों का इतिहास उठाकर देख लीजिए कि ब्राह्मण एवं क्षत्रियों के द्वारा मातृभूमि की रक्षा के लिए अपने प्राणों का बलिदान भी दिया है अपने खून से मां भारती के चरणों को सिंचा है और राष्ट्र की रक्षा और सुरक्षा की है यह भी बता दूं कि ब्राह्मण और क्षत्रियों ने अपने लिए कुछ नहीं रखा जमीन से लेकर धन दौलत तक अपनी आम जनता को बांट दिया हम अपने समाज एवं हमारे आराध्य भगवान श्री राम, कृष्ण तथा हमारे धर्म ग्रंथो का अपमान हम कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे।

मंडल कमीशन की रिपोर्ट का दहन क्यो ?


1.क्योंकि इस रिपोर्ट में हमारे आराध्य भगवान श्री राम जी को अपराधी घोषित कर तिरस्कार किया गया है। 


2.इस रिपोर्ट में हमारे आराध्य भगवान श्री कृष्ण जी का तिरस्कार किया गया है।


3.इस रिपोर्ट में ब्राह्मण,क्षत्रिय वर्ण का तिरस्कार किया गया है व अपराधी बताया गया है वो भी बिना प्रमाण।


4.इस रिपोर्ट में हिंदुओं व उनके शास्त्रों का तिरस्कार किया गया है।


5.मोहन सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर रखी है की आरक्षण प्रभु श्रीराम के शम्भुक वध के अपराध के लिए दिया गया है।


श्री चतुर्वेदी ने कहा कि हर हिन्दू अब ऐसे रिपोर्ट को जलाएगा जिसमे उसके आराध्य श्री राम, कृष्ण का तिरस्कार हो , उसके धर्म ग्रंथ का तिरस्कार हो , उसके पूर्वजों को अपराधी घोषित किया गया हो। और जो हिन्दू है वो आगे आयें ,और जो आगे नही आते वो लोग भगवान श्री राम कृष्ण द्रोही हैं ।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से 

विंध्य में सवर्णों द्वारा मोहन सरकार की आरक्षण बढ़ाने ओबीसी आरक्षण रिपोर्ट का दहन कार्यक्रम मे अखंड ब्राह्मण सेवा समिति भारतवर्ष राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित सुभाष चतुर्वेदी, प्रदेश मीडिया प्रभारी पंडित अखिलेश कुमार शर्मा,शहडोल जिला अध्यक्ष पंडित उदयभान शर्मा , शहडोल संभाग अध्यक्ष पंडित बृजेश पांडे ,उपाध्यक्ष पंडित संकर लाल चतुर्वेदी, उपाध्यक्ष रवि संकर ,अनिल पांडेय, दीप कुमार पाण्डेय, प्रहलाद पांडे ,ओम प्रकाश मिश्रा, अजय अवस्थी ,उपेन्द्र पांडेय एवं शहडोल जिले के सैकड़ों पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Previous Post Next Post