रेल प्रबंधक राकेश रंजन ने अनूपपुर रेलवे स्टेशन पर चल रहे कार्यों का किया निरीक्षण

कहा जल्द बनेगा सुलभ कॉम्प्लेक्स,एक माह में पूर्ण हो जायेगा फ्लाईओवर ब्रिज का निर्माणाधीन कार्य 


Junaid khan - शहडोल। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे,बिलासपुर मंडल के नव नियुक्त मंडल रेल प्रबंधक राकेश रंजन द्वारा बिलासपुर से बुढार तक रेल खण्ड का विस्तृत विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के दौरान उन्होंने विभिन्न स्टेशनों एवं मध्यवर्ती खण्डों का गहन अवलोकन करते हुए यात्री सुरक्षा,संरक्षा मानकों तथा रेल परिचालन से संबंधित व्यवस्थाओं की विस्तृत समीक्षा की। पेंड्रा रोड स्टेशन पर उन्होंने निरीक्षण किया।उसके पश्चात अनूपपुर आए।अनूपपुर रेलवे स्टेशन पहुंचने के पूर्व उन्होंने 220/2 X 25 के व्ही कर्षण उप-केन्द्र द.पू. मध्य रेल्वे अनूपपुर का निरीक्षण किया एवं संबंधितों से सुरक्षा को लेकर पूरी जानकारी ली।यहीं पर नगर के पत्रकारों एवं जनप्रतिनिधियों से मुलाकात की।जिसमें प्रमुख रूप से जिला विकास मंच के संयोजक वासुदेव चटर्जी एडवोकेट,विनोद (गुड्डा) सोनी (नगर पालिका प्रतिनिधि के रूप में) वरिष्ठ पत्रकार अरविंद बियानी, राजेश शिवहरे एवं चैतन्य मिश्रा ने ज्ञापन दिया एवं प्रमुख स्थानीय रेलवे स्टेशन के मुद्दों पर बातचीत की जिस पर उन्होंने कहा कि स्थल पर चलकर मुआयना करता हूं। इसके पश्चात वहां से रेलवे लाइन से पदयात्रा करते हुए नवनिर्मित हो रहे फ्लाई ओवर ब्रिज के पास आए एवं पूरे टेक्निकल मुद्दों पर संबंधितों से बात की एवं विश्वास दिलाया कि एक माह में रेलवे अपना काम पूरा कर देगी। एवं उसके पश्चात वह अपने स्पेशल ट्रेन से अनूपपुर जंक्शन स्टेशन पहुंचे।वहां से पदयात्रा करते हुए प्लेटफार्म पर बन रहे पैदल ब्रिज को देखा एवं इंजीनियर से पूरी जानकारी ली एवं जल्दी से जल्दी निर्माण कार्य को पूर्ण करने का निर्देश दिया।संबंधित इंजीनियर ने बताया कि जब यह पैदल पुल तैयार हो जाएगा तो कटनी दिशा में जो पुल बना हुआ है उसे हटा दिया जाएगा और यह पुल स्टेशन के यात्रियों के लिए कार्य आएगा।जिसमें लिफ्ट भी लगाई जाएगी एवं बाहर से बाहर जाने वालों के लिए एक अलग ब्रिज बना हुआ है वह कार्यरत रहेगा। इसके पश्चात रेल मंडल प्रबंधक प्लेटफार्म पर निर्मित हो रहे वेटिंग हॉल को देखा एवं फिर प्लेटफार्म से बाहर की एरिया में आकर पूरा मुआयना किया।जहां पर उपस्थित लोगों ने गंदगी के बारे में बताया कि पूरे एरिया में सुलभ कांप्लेक्स नहीं होने से लोग गंदा कर देते हैं। जिससे बिना रुमाल नाक में लगाए चलना भी मुश्किल हो जाता है।यहां पर यात्रियों को परेशानियों का सामना भी करना पड़ता है।खासकर महिला यात्रियों को।जिसके लिए प्लेटफार्म पर भी कोई व्यवस्था नहीं है,वहां भी कार्य चल रहा है। जिस पर रेल मंडल प्रबंधक ने संबंधितों से जानकारी ली तो पता चला कि अमृत भारत एवं गतिमान योजना में ऐसी कोई स्कीम नहीं है।जब उन्होंने कहा कि जरूर कोई गैप रह गया है।जिसके कारण यह महत्वपूर्ण कार्य छूट गया है।उन्होंने कहा कि वह इस दिशा में प्रयास करेंगे और आम यात्रियों को सुविधा प्राप्त होगी।उन्होंने इस अवसर पर उपस्थित आरपीएफ प्रभारी से कहा कि इस एरिया में गंदगी नहीं होनी चाहिए इसकी जिम्मेदारी आप लेंगे तो उन्होंने हां कहा। मंडल रेल प्रबंधक ने अनूपपुर जंक्शन स्टेशन का निरीक्षण किया।इनके साथ स्टेशन मास्टर एस.एस. शर्मा,आरपीएफ प्रभारी के.के.दुबे एवं अन्य स्टाफ भी उपस्थित था। रेल प्रबंधक अनूपपुर से बुढार तक सेक्शन के मध्य विंडो ट्रेलिंग के दौरान यार्ड,क्रॉसिंग,पॉइंट्स,लॉन्ग लूप्स आदि का सूक्ष्म संरक्षा निरीक्षण किया। रेल मंडल प्रबंधक ने अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत चल रहे अधो संरचना विकास कार्यों का जायजा भी लिया। निरीक्षण के दौरान मंडल रेल प्रबंधक ने सुरक्षा एवं संरक्षा मानकों के कड़ाई से अनुपालन,कर्मचारियों की कार्यप्रणाली में सुधार तथा यात्री सुविधाओं को और अधिक सुदृढ़ बनाने पर विशेष बल दिया।


जिला विकास मंच के संयोजक ने दिया ज्ञापन 


जिला विकास मंच के संयोजक वासुदेव चटर्जी एडवोकेट ने अनूपपुर जंक्शन स्टेशन की समस्याओं एवं सुविधाओं को लेकर बिलासपुर रेल मंडल प्रबंधक को ज्ञापन दिया।जिसमें उन्होंने मांग की है कि अनूपपुर जंक्शन स्टेशन में (पे एंड यूज)सुलभ कांप्लेक्स के निर्माण की अनुमति प्रदान करें।पूर्व से स्वीकृत प्रसिद्ध तीर्थ स्थल अमरकंटक में रेलवे का पीआरएस सेंटर जो डाक विभाग के माध्यम से संचालित था बंद कर दिया गया है,उसे पुनः प्रारंभ कराया जाए।पुष्पराजगढ़ राजेंद्रग्राम से करीब 50 ग्रामीण अंचल के आदिवासी बाहुल्य इलाके के यात्री सुविधा के लिए राजेंद्र ग्राम पुष्पराजगढ़ में रेलवे का पीआरएस सेंटर प्रारंभ किया जाए।बहु प्रतीक्षित नागपुर-शहडोल ट्रेन का विस्तार अनूपपुर या अंबिकापुर तक किया जाए।चिरमिरी-रीवा एक्सप्रेस ट्रेन को पुराने समय अनुसार नियमित रूप से पुनः प्रारंभ कराया जाए। बीके 61 आरओबी का उच्च गुणवत्ता के अनुरूप समय सीमा के अंदर निर्माण कराया जावे।प्लेटफॉर्म क्रमांक 1 से 3-4 को जोड़ने वाले फूड ओवर ब्रिज का निर्माण लिफ्ट सहित समय सीमा के अंदर पूर्ण कराया जावे। अमृत भारत योजना एवं गतिमान योजना के तहत अनूपपुर स्टेशन कार्यों को समय सीमा के अंदर उच्च गुणवत्ता के अनुरूप शीघ्र पूरा कराया जावे एवं इसके साथ ही दूसरे चरण का कार्य भी प्रारंभ कराया जावे जिससे यात्रियों को सभी मूलभूत सुविधाए मिल सके।

Previous Post Next Post