आदित्य हॉस्पिटल में छात्राओं का वोकेशनल टूर
Junaid khan - शहडोल। स्वास्थ्य क्षेत्र में करियर की संभावनाओं को नज़दीक से समझने के उद्देश्य से कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल, पाली (जिला उमरिया) की छात्राओं का आदित्य हॉस्पिटल, शहडोल में शैक्षणिक वोकेशनल टूर आयोजित किया गया। इस दौरान छात्राओं में स्वास्थ्य सेवाओं, आधुनिक चिकित्सा पद्धतियों और अस्पताल के कार्य प्रणाली को लेकर विशेष उत्साह देखने को मिला। छात्राओं ने हॉस्पिटल के विभिन्न विभागों का गहन भ्रमण किया, जिसमें ऑपरेशन थियेटर, 24×7 लैब सेवाएं, आईसीयू, एचडीयू, जांच इकाइयाँ एवं आधुनिक चिकित्सा उपकरणों की कार्यप्रणाली को समझा। विशेषज्ञों द्वारा उन्हें बताया गया कि किस प्रकार आधुनिक तकनीक के माध्यम से रोगों का सटीक और प्रभावी उपचार संभव हो रहा है। वोकेशनल टूर के दौरान छात्राओं ने हेल्थ सेक्टर से जुड़े कोर्स, नर्सिंग, पैरामेडिकल एवं अन्य चिकित्सा शिक्षा से संबंधित जानकारियाँ भी एकत्र कीं। छात्राओं के प्रश्नों का उत्तर चिकित्सकीय स्टाफ द्वारा सरल एवं प्रेरणादायक तरीके से दिया गया, जिससे उनमें आत्मविश्वास और जिज्ञासा दोनों का विस्तार हुआ। इस अवसर पर आदित्य हॉस्पिटल के संचालक डॉ. आदित्य द्विवेदी स्वयं उपस्थित रहे। उन्होंने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि स्वास्थ्य सेवा केवल एक पेशा नहीं, बल्कि मानवता की सेवा का सर्वोच्च माध्यम है। आज की छात्राएँ ही कल की सशक्त चिकित्साकर्मी और समाज की रीढ़ बनेंगी। डॉ. द्विवेदी ने छात्राओं को चिकित्सा क्षेत्र में करियर की असीम संभावनाओं, निरंतर सीखने की आवश्यकता और सेवा भावना के महत्व पर भी प्रकाश डाला। विद्यालय प्रबंधन एवं छात्राओं ने इस ज्ञानवर्धक भ्रमण के लिए आदित्य हॉस्पिटल प्रबंधन का आभार व्यक्त किया। छात्राओं ने अनुभव साझा करते हुए कहा कि इस भ्रमण से उन्हें चिकित्सा क्षेत्र को नज़दीक से समझने और भविष्य की दिशा तय करने में बड़ी मदद मिली है। निस्संदेह, आदित्य हॉस्पिटल शहडोल द्वारा किया गया यह शैक्षणिक प्रयास न केवल छात्राओं को प्रेरित करने वाला है, बल्कि समाज में स्वास्थ्य शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने की दिशा में एक सराहनीय कदम भी है।
