स्व. आफ़ाक अहमद की स्मृति में दिया गया काव्य अलंकरण
Junaid khan - शहडोल। बिगत दिवस गुरूवार दिनांक 25/12/2025 को स्थान जिला उमरिया में साहित्यिक एवं सांस्कृतिक संस्था वातायन के स्थापना दिवस पर अलंकरण समारोह एवं कवि सम्मेलन का भव्य आयोजन संपन्न हुआ। जिसमें स्व०आफ़ाक़ अहमद की स्मृति में उनके नवासे जनाब शारिब पूर्वाचली (ग़ज़लकार) एवं वातायन संस्था द्वारा इटारसी के ग़ज़लकार मदन तन्हाई जी को वातायन प्रभंजन अलंकरण से अलंकृत किया गया।मदन तन्हाई साहब इटारसी के रहने वाले हैं और ग़ज़ल विधा में पारंगत हैं। वर्ष 2025 के "इश्क़ ए तन्हाई" नाम की पुस्तक भी आ चुकी है जिसे साहित्य जगत में काफी सराहा गया। गौरतलब है कि स्व. आफ़ाक अहमद कौशाम्बी उ. प्र. के निवासी थे और साहित्य के प्रति उनका अत्यधिक प्रेम था।वो नात सुनने और कहने के शौक़ीन थे ।और अपने जीवनकाल में आत्मशुद्धि की प्रेरणा देते रहते थे। ग़ज़लकार शारिब पूर्वांचली को कविता के प्रति समर्पण एवं आत्म शुद्धि की सीख उन्हीं से मिली। शारिब पूर्वांचली ने बताया कि नाना की याद में आने वाले दिनों में उनके निज ग्राम मिन्हाजपुर में अन्य सामाजिक कार्य भी किए जायेंगे।
