गोहपारू में हुआ जिला अध्यक्ष का भव्य स्वागत,मजार में फातिहा दिलाकर मांगी अमन चैन की दुआ,,रियाज
शहडोल। गोहपारू शरीयत में भी पेड़-पौधे लगाना अच्छा कार्य बताया गया है। हमें चाहिए कि ज्यादा से ज्यादा पौधें लगाए। यह बात जिले के वक्फबोर्ड के जिला अध्यक्ष रियाज अहमद ने गोहपारू मजार में पौधरोपण के दौरान कहीं। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में इंसान हरियाली के महत्व को नहीं समझ पा रहा है। पौधरोपण के प्रति युवाओं में काफी जोश था। देखते ही बन सुबह 10 से 04 बजे तक चले कार्यक्रम में नीम,अशोक, सरेस, करंज, केसरी श्यामा सहित छायादार 5 से 10 फीट लंबे 100 से 150 पौधे लगाए गए। मजार के आस पास सफाई पिछले छह माह से सफाई अभियान भी चला रहा है। व वहां के और भी खास चीजों के लिए प्रशासन से अपील करेंगे।
रियाज अहमद ने की जनता से अपील
समाजसेवी रियाज ने कहा कि आज इंसान अपने स्वार्थ के लिए पेड़ों को काट रहा है और वापस लगाना उचित नहीं समझ रहा। इस मानसिकता को बदलते हुए ज्यादा से ज्यादा पौध़े लगाने होंगे। उन्होंने कहा कि जब तक पौधे बड़े नहीं हो जाते इनकी सार संभाल के लिए एक बागवान की नियुक्ति तथा निरन्तर पानी पिलाने की व्यवस्था रियाज अहमद व उनकी टीम द्वारा की जाएगी।
हरियाली मध्यप्रदेश में सबसे अलग
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्यप्रदेश वृक्षारोपण अभियान की तारिफ करते हुए कहा कि जिस प्रकार मध्यप्रदेश के लोगो ने मध्यप्रदेश को हरा भरा करने का जिम्मा उठाया है वो वाकिए में सबसे अलग है। रियाज अहमद ने भी विचार व्यक्त किए। युवाओं ने पेड़ों की देखभाल का संकल्प लिया।
ये रहे मौजूद,गोहपारू मुस्लिम समाज किया धन्यवाद
वक्फबोर्ड शहडोल जिला अध्यक्ष रियाज अहमद,के साथ सेक्रेटरी सैयद राज मोहम्मद, मोहम्मद अजमेर यासीन, हारून,रशीद, नवाब, फारूक, हनीफ, मुजम्मिल, अब्दुल जफर, इब्राहिम, आसिफ, इदरीश, परवेज, अनवर, मुस्लिम समाज के सभी भाई लोग उपस्थित रहे। पौधे लगाकर लिया सुरक्षा का संकल्प।


