शिव के राज्य में चोरों का बोलबाला लाखों की सोने की चैन पर चोरों ने किया हाथ साफ,,,
शहडोल की तीसरी आंख बंद,पुलिस की कार्यप्रणाली पर उठ रहे प्रश्न चिन्ह,,,
शहडोल प्रदेश सत्ता। सावन के पवित्र माह में यह कैसा शिव का राज जहां चोरों ने जमकर हांथ साफ किया मामला शहडोल जिले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के रोड शो का है रोड शो के दौरान भीड़ का फायदा उठाकर चोरों ने जमकर हाथ साफ किया आम जनता के सोने की चैनऔर रूपयों से भारा पर्स पर चोरों ने हाथ साफ किया देखने और समझने की बात यह है कि शहडोल की तीसरी आंख बंद पड़ी है आखिर क्यों मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के रोड शो कार्यक्रम में शहडोल में हुई लाखो की सोने की चैन,व पर्स पैसा जेब कतरो ने किया पार,हजारों की तादात में पुलिस की मौजूदगी के बाद भी चोरों ने चोरी कर शहडोल पुलिस प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारीयों की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगा दिया।
शहडोल। प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने राज्य स्तरीय स्कूटी वितरण कार्यक्रम के अवसर पर ऐसी अपनी घोषणा मशीन चलाई की सबकी बोलती बंद कर दी अब देखन यह है कि जो घोषणा प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह ने अपने घोषणा मशीन से चलाई वह कब तक पुरी करते हैं प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शहडोल जिले में आयोजित राज्य स्तरीय स्कूटी वितरण कार्यक्रम के अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि शहडोल संभाग को बहुत प्यार दिया है, शहडोल संभाग को आगे बढाना, शहडोल संभाग में उद्योग लगे इसका सर्वांगीण विकास हो, इसकी चिंता करना मेरा दायित्व है ! मुख्यमंत्री ने कहा कि शहडोल संभाग में विकास को आगे बढाने के लिए शहडोल में एयरपोर्ट बनाया जाएगा ! शहडोल नगरपालिका को नगर निगम बनाया जाएगा ! शहडोल में महाविद्यालय प्रारंभ किया जाएगा तथा शहडोल के यात्रियों की सुविधा के लिए शहडोल से नागपुर के लिए ट्रेन चलाई जाएगी, इसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री और रेलमंत्री से चर्चा की है ! प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज शहडोल जिले में आयोजित राज्य स्तरीय स्कूटी वितरण कार्यक्रम के अवसर पर जिले में लगभग 96.62 करोड़ रूपये की लागत निर्माण कार्यों हेतु भूमिपूजन (वर्चुअल) किया ! मुख्यमंत्री ने धनपुरी से बम्हौरी मार्ग जिसकी लम्बाई 7.35 मीटर लागत 11.62 रूपये, सी.एम राइज स्कूल जयसिंहनगर एवं बुढार में 27-27 करोड रूपये एवं कन्या शिक्षा परिसर जयसिंहगर में लगभग 31 करोड रूपये के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया ! प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शहडोल जिले में आयोजित राज्य स्तरीय स्कूटी वितरण कार्यक्रम के अवसर पर विचापुर में एशिया की सबसे बड़ी आई.एफ.एस.सी प्रमाणित स्पोर्ट्स क्लाइविंग वॉल क्रीडा परिसर का (वर्चअुल) लोकार्पण किया ! स्पोर्ट्स क्लाइविंग वॉल क्रीडा परिसर लगभग 6.43 करोड़ रूपये की लागत से विचापुर में बनाई गई है ! जो लगभग 575 स्क्वायर मीटर में फैली हुई है ! साथ ही विचारपुर में सर्वसुविधायुक्त क्रीडा परिसर होने से शहडोल संभाग के प्रतिभावान फुटबाल खिलाड़ियों की हूनर को तराशने में मदद मिलेगी ! जिसका लाभ शहडोल संभाग के फुटबाल खिलाड़ियों को होगा !
चोरों ने लाखों की सोने की चेन और पर्स किया पार
दिनांक 23 अगस्त 2023 को मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शहडोल जिले में रोड शो जोकि बुढ़ार चौक से राजेन्द टाकीज चौक होते हुए पांडवनगर पॉलीटैक्निक ग्राउंड में कार्यक्रम रखा गया था,जहाँ रोड शो के दौरान मंत्री जी के स्वागत के लिए कई जगह स्टोल लगाया गया था,वही भीड़ भाड़ में कई लोगो की लाखों की सोने की चैन हुई पार,व कइयों के जेब से रुपए से भरे पर्स पर जेब कतरो ने किया हांथ साफ ।थाना कोतवाली में हुई शिकायत प्रार्थी प्रकाश ओचानी पिता गुरुदास राय ओचानी वार्ड नंबर 24 किरण टॉकीज के पास शहडोल के रहने वाले ने बताया कि मैं कपड़ा एवं रेडीमेड का थोक व्यापारी व फुटकर व्यापारी हूं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के स्वागत के लिए हम रेडिमेट एसोशिएशन की तरफ से स्टॉल लगाये थे जैसे मंत्री जी वहां पहुंचे हम लोग सभी मिलकर मंत्री जी के स्वागत के लिए आगे बढ़े भीड़ होने की वजह से धक्का मुक्की हुई उतने में मेरी दो सोने की चैन मेरे गले से किसी ने खींच ली जिसका वजन लगभग 40 से 50 ग्राम था,जोकि 2 से 3 लाख की थी,और दूसरी घटना ऐसे ही किशन सनपाल जोकि किराना व्यापारी है जिनके गले से भी एक सोने की चैन भीड़ के वक्त किसी ने खींच कर पार कर दी जिसका वजन लगभग 30 से 35 ग्राम था जोकि 1 से 2 लाख की थी, और इतना ही नहीं किसी का पर्स तो किसी का पैसा भी जेब से निकाल लिया गया,थाना प्रभारी कोतवाली से शिकायत कर के निवेदन करता हुं की हमे हमारी चैन व जिनका पर्स पैसा निकाला गया है उसे चोर को पकड़ कर हमे वापस दिलवाए व कड़ी से कड़ी कार्यवाही चोरों के ऊपर करें।
मुख्यमंत्री के रोड शो में क्षेत्रीय समस्यों से जनता परेशान, सैकड़ों शिकायत पत्र दिखे
जहां एक ओर भाजपा जिलाध्यक्ष से लेकर विधायक और प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विकास के सैकड़ों योजनाएं गिना दी पर अगर ईमानदारी एवं निष्पक्ष रुप से अगर योजनाओं का सर्वे कराया जाए तो सारा सच दुध की तरह साफ हो जाएगा कि आखिर योजनाओं का कितना लाभ जनता को मिला। सबसे बड़ा सवाल तो यह है कि जब प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सरकार के कार्यक्रम में जनता सुरक्षित नहीं तो आप स्वयं अंदाजा लगा सकते हैं कि शहडोल जिले की जनता कितनी सुरक्षित होगी आपको बता दे कि ऐसे ही एक मामला विगत कुछ दिन पहले अनूपपुर जिले में मुख्यमंत्री के रोड शो में भी हुआ था लाखो की सोने की चैन व पैसा पर्स जेब कतरो ने पार कर दिया था,पर चोरों का अभी तक कोई पता नही चला,सवाल उठता यह है कि इतनी पुलिस प्रशासन होने के बाद भी जनता सुरक्षित नही,अगर यही हाल रहा तो सीएम व जनता क्या सुरक्षित होगी कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है या जनता हो या फिर कोई नेता व मंत्री,क्या चोरों को पुलिस पकड़ पाऐगी या नहीं,के हमेशा की तरह सहर की तीसरी आँख बंद होगी अभी भी, की ड्रॉल देखने लिये होगा शाहब।