इमरजेंसी जननी वाहन के चालक शैलेश ने सीएमएचओ से की शिकायत,,,

कहा साहब विजय दुबे अनावश्यक दबाव बनाकर कर रहा परेशान


शहडोल। ज्ञात होगी विगत दिन इमरजेंसी जननी एक्सप्रेस में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जयसिंहनगर में वाहन चालकों द्वारा अवैध तरीके से मरीजों से रकम वसूली का मामला सामने आया था। इसके बाद आज 13 सितंबर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जयसिंहनगर के इमरजेंसी जननी एक्सप्रेस के पायलट शैलेश शर्मा के द्वारा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से लिखित शिकायत कर स्वास्थ्य केंद्र में ओपीडी काउंटर में पदस्थ विजय दुबे के द्वारा अनावश्यक रूप से दबाव देकर कैश नहीं करने के लिए परेशान किया जा रहा है वह मानसिक प्रताड़ित किया जा रहा है। कई बड़े आप विजय के ऊपर शिकायतकर्ता शर्मा द्वारा लगाया गया। 


आईए जानते हैं क्या है पूरा मामला

शिकायतकर्ता शैलेश शर्मा पिता शारदा प्रसाद शर्मा पद पायलट 108 जननी एक्सप्रेस लोकेशन जयसिंहनगर हॉस्पिटल के द्वारा बताया गया कि वह इमरजेंसी जननी वाहन में पायलट के पद पर पदस्थ है और कॉल सेंटर भोपाल से कैश ईद मिलने पर आईडी जहां की मिलती है वहां गाड़ी लेकर जाता है और कैश करता है पर कुछ दिनों से शिकायतकर्ता को ओपीडी में पर्ची काउंटर में पदस्थ विजय दुबे के द्वारा अनावश्यक दबाव देकर कैश नहीं करने के लिए परेशान किया जा रहा है शिकायतकर्ता द्वारा बताया गया कि कहता है कि मैं जो कहूंगा तुम वैसा ही करो इस अस्पताल में सब कुछ मेरे हिसाब से होता है तुम लोग मेरे हिसाब से नहीं करोगे तो उल्टा सीधा झूठी शिकायत में फंसा कर दूसरी जगह ट्रांसफर करवा दूंगा। शिकायतकर्ता ने बताया कि आए दिन विजय के द्वारा उसे फोन पर धमकी दी जाती है की वह उसके हिसाब से कम करें जिसका ऑडियो रिकॉर्डिंग सबूत के तौर पर शिकायतकर्ता के पास उपलब्ध है ऐसा शिकायतकर्ता ने अपनी शिकायत में लेख किया है। बरहाल सच और झूठ का पर्दा तो उच्च स्त्री जांच से ही साफ हो पाएगा। लेकिन वर्तमान में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से शिकायतकर्ता शैलेश शर्मा द्वारा शिकायत कर कड़ी कार्रवाई हेतु मांग की  है। अब देखना यह होगा कि इस पूरे मामले को सीएमएचओ किस प्रकार सुलझाते हैं।

इनका कहना है

जब इस पूरे प्रकरण को लेकर ओपीडी काउंटर में पदस्थ विजय दुबे से दूरभाष के माध्यम से संपर्क साधा गया तो उनकी प्रतिक्रिया यह रही।

मेरा इस पूरे मामले से कोई लेना-देना नहीं है संबंधित व्यक्ति के मन में गंदगी भरी हुई है तो मैं क्या करूं।

विजय दुबे ओपीडी पर्ची काउंटर में पदस्थ कर्मचारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जयसिंहनगर जिला शहडोल

Previous Post Next Post