न्यायालीन आदेश की धज्जियां उड़ाती जॉली शिल्पा टांडी,,?
शहडोल। मा.अपर जिला न्यायाधीश शहडोल व एसडीएम सोहागपुर के आदेश को नही मानती शिल्पा तांडी ? मा. उच्च न्यायालय जबलपुर, माननीय अपर जिला न्यायाधीश शहडोल व अनुविभागीय दंडाधिकारी सोहागपुर से समस्त आदेश ई.एल.सी. इन एमपी के पक्ष में है। इतना ही नही समस्त आराजी पर अनुविभागीय दण्डाधिकारी सोहागपुर का ससख्त आदेश है कि श्रीमती जॉली शिल्पा तांडी, ऐरोन तांडी एवं डॉ. के.के.तांडी के विरूद्ध, दाण्डिक प्रकरण क्र. 09/2018 X 145-146 जा.फौ. सोहागपुर दिनांक 08/06/2018 को पार्टी क्र. 2 शिल्पा तांडी वगैरह के विरूद्ध निषेधाज्ञा आदेश जारी की जाती है कि सक्षम न्यायालय में अन्यथा आदेश प्राप्त किए बिना अनावश्यक पार्टी क्र. 1 ईएलसी के शांतीपूर्ण कब्जे दखल में किसी प्रकार का हस्तक्षेप न करें। इनके द्वारा रिवीजन कर स्थगन आदेश चाही गई थी, परंतु मा. अपर जिला न्यायाधीश शहडोल ने इनका स्थगन आदेश का आवेदन पत्र निरस्त कर दिया। वर्तमान मे न्यायालय में मामला विचाराधीन है, बावजूद उसके न्यायालीन आदेशों का खुलेआम उल्लंघन व धज्जिया उड़ाई जा रही है वही जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन मौन,,?
प्रतिबंधित शीशम और सागौन के पेड़ खुलेआम काटे गए शिकायतो पर कोई कार्यवाही नहीं ?
शीशम व सागौन के प्रतिबंधित पेड़ को जॉली शिल्पा टांडी पुत्र ऐरोंन टांडी द्वारा काटे गए जिसकी शिकायत थाना प्रभारी थाना कोतवाली जिला शहडोल ( म०प्र०) से शिकायत की गई। जिसमे भू-राजस्व संहिता की धारा 241 का उल्लंघन करते हुए श्रीमती जॉली शिल्पा तांडी (पति डॉ. के.के.तांडी), पुत्र ऐरोन तांडी एवं वी.सी. राव द्वारा क्रिश्चियन अस्पताल परिसर में बिना किसी अनुमति के शीशम के पेड़ एवं सागौन का वर्षो पुराना पेड़ काट लिए।शीशम और सागौन का पेड़ काटने वह छाटने की अनुमति लेना निशांत आवश्यक होता है। थाना प्रभारी कोतवाली शहडोल द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई ? संभवत : अभयदान दिया जा रहा। यदि कोई गरीब ऐसा कृत्य किया होता तो वो सलाखों के पीछे होता।
जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन ने टेके घुटने बाहुबली महिला के सामने,,?
रसूक और पैसो की ताकत क्या होती है और यदि वो रसूख और पैसा वाली महिला हो तो क्या कहना, और यदि अंग्रेजी जानती हो तब तो प्लीज प्रशासन हो अथवा जिला प्रशासन हो कुछ नहीं कर सकता और महिला होने का कितना ज्यादा फायदा उठा सकती है, संभागीय मुख्यालय क्रिश्चियन अस्पताल शहडोल में देखा जा सकता है। न्यायालय को आदेश को पुलिस विभाग क्रियान्वित नहीं करा पा रही ? यदि कोई गरीब होता तो आज वह सलाखों के पीछे होता परंतु पैसे और रसूख के आगे पुलिस विभाग हुई मौन ? प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कमिश्नर शहडोल राजीव शर्मा व कलेक्टर वंदना वेद द्वारा निरंतर अपील की जाती है कि हमें अपने हर शुभ अवसरों पर जैसे जन्मदिन हो शादी विवाह हो या अन्य कोई भी अवसर हो हमें पेड़ लगाना चाहिए परंतु सिर्फ जोली शिल्पा टांडी आरोन टांडी एवं वीं सी राव द्वारा हरे भरे पेड़ कटवाया गया ? उक्त परिसर में काटे गये पेड़ों के अवशेष अभी भी मौजूद हैं इससे पहले की दिवाली शिल्पा टांडी एवं अन्य द्वारा उक्त लकड़ी उक्त पेड़ों का इधर-उधर ना कर दे अथवा कहीं बाहर ना भेज दे शीघ्र जांच कराई जाए व आरोपीगणों के विरूद्ध कठोर से कठोर कार्यवाही की जाये ताकि भविष्य में कोई भी प्रकृति के साथ खिलवाड़ न कर सके, हरा भरा पेड़ काटने की पुनरावृत्ति न कर सके। अनुविभागीय अधिकारी सोहागपुर भी संदीग्ध के घेरे में आज तक उन्होंने कोई जांच के आदेश नही दिए ? बड़ा सवाल यह है कि कहीं गांधी जी का डंडा तो नहीं चल रहा ?