विनय सिंह गहरवार ने संभाली यातायात शहडोल थाना की कमान जनता से की अपील
शहडोल। हमेशा से सुर्खियों में रहने वाले जयसिंहनगर दबंग थाना प्रभारी विनय सिंह गहरवार अब यातायात थाना शहडोल की कमान संभाली है और यातायात थाना शहडोल का पदभार ग्रहण किया जैसा कि आप जानते हैं कि दबंग थाना प्रभारी विनय सिंह गहरवार अपने कार्य के प्रति सक्रियता के कारण हमेशा सुर्खियों में रहते हैं वहीं अपराधियों में दहशत का माहौल बना रहता है जयसिंहनगर क्षेत्र की अगर बात करें तो कई मामलों में थाना प्रभारी ने सक्रियता दिखाते हुए बड़ी-बड़ी कार्यवाहियां की है वहीं अब यातायात थाना की कमान संभालते ही थाना प्रभारी विनय सिंह गहरवार की सक्रियता दिखने लगी शहडोल शहर के चौराहों में गांधी चौक,इंद्रा चौक,जैन मंदिर रोड में अव्यवस्थित खड़े होने वाले वाहन अब नजर नहीं आ रहे हैं जिससे आम जनता में हर्ष व्याप्त है वही थाना प्रभारी विनय सिंह गहरवार ने जनता से अपील करते हुए कहा कि यातायात नियमों का शक्ति से पालन करें दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट जरूर लगाए चार पहिया वाहन चलाने पर सीट बेल्ट का उपयोग जरूर करें यातायात नियमों का पालन करते हुए शहर में सही जगह पर अपनी गाड़ी पार्क करें अव्यवस्थित गाड़ी कहीं पर पार्क ना करें जिससे कि आने जाने वाले लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़े।